कोविड वैक्सीन नहीं लेने वाले हो रहे ज्यादा संक्रमित, हिमाचल में सात दिन के आंकड़े से हुआ खुलासा, पढ़ें खबर

Himachal Covid Cases मौजूदा समय में कोविड वैक्‍सीन न लेने वाले लोग ज्‍यादा संक्रमित हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले सात दिन (19 से 25 जुलाई) में कोरोना के 670 नए पाजिटिव केस आए हैं। इसमें ज्यादातर टीकाकरण नहीं करवाने वाले हैंं।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Thu, 29 Jul 2021 08:17 AM (IST) Updated:Thu, 29 Jul 2021 08:25 AM (IST)
कोविड वैक्सीन नहीं लेने वाले हो रहे ज्यादा संक्रमित, हिमाचल में सात दिन के आंकड़े से हुआ खुलासा, पढ़ें खबर
मौजूदा समय में कोविड वैक्‍सीन न लेने वाले लोग ज्‍यादा संक्रमित हो रहे हैं।

शिमला, राज्य ब्यूरो। Himachal Covid Cases, मौजूदा समय में कोविड वैक्‍सीन न लेने वाले लोग ज्‍यादा संक्रमित हो रहे हैं। हिमाचल प्रदेश में पिछले सात दिन (19 से 25 जुलाई) में कोरोना के  670 नए पाजिटिव केस आए हैं। इसमें ज्यादातर टीकाकरण नहीं करवाने वाले हैंं। स्वास्थ्य विभाग के प्रवक्ता 670 में से 457 ने कोरोना का टीका नहीं लगवाया था। पाजिटिव पाए लोगों में 138 ने पहली और 63 लोगों ने दोनों डोज ली थीं। हिमाचल में कोरोना की तीसरी लहर के बीच मामले फिर बढऩे शुरू हो गए हैं।

हिमाचल प्रदेश में दो दिन से नए केस बढ़े हैं, जबकि स्वस्थ्य केस घटे हैं। बुधवार को राज्य में कोरोना से दो की मौत हुई। 116 पाजिटिव केस आए और 84 स्वस्थ्य हुए। राज्य में एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 953 पहुंच गया है। मंडी में 32,  चंबा में 25, कांगड़ा में 22, शिमला में 15, बिलासपुर में छह, किन्नौर में चार, सिरमौर व कुल्लू में तीन-तीन, सोलन व हमीरपुर में दो-दो, लाहुल स्पीति व ऊना में एक-एक केस आए हैं।

जिलों में स्थिति

जिला, पाजिटिव, बिना वैक्सीन बिलासपुर, 40, 15 चंबा, 175, 131 हमीरपुर, 28, 15 कांगड़ा, 86, 62 किन्नौर, 14, 5 कुल्लू, 33, 25 लाहुल-स्पीति,  7, 7 मंडी, 153, 106 शिमला, 92, 72 सिरमौर, 4, 2 सोलन, 13, 7 ऊना, 25, 10 नोट : 12 पाजिटिव का टीकाकरण संबंधी रिकार्ड नहीं

सोलन में 21 लोग कोरोना संक्रमित

सोलन। बुधवार को सोलन जिला में कोरोना के 21 नए मामले  सामने आए  हैं। करीब  एक माह बाद जिला में कोरोना के एक साथ इतने अधिक मामले आए हैं। बीस मामले धर्मपुर ब्लाक से है, जबकि एक मामला अर्की से आया है।  स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1205 सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे।  जिला भर में अब कोरोना के सक्रीय मामलों का आंकड़ा 42 हो गया है, जबकि 22048 लोगों ने अब तक कोरोना को मात दी है।

chat bot
आपका साथी