दी घुठिआलता कृषि सेवा सहकारी सभा समिति में वार्षिक अधिवेशन 28 फरवरी को

कृषि सेवा सहकारी सभा समिति नाहलियां का वार्षिक साधारण अधिवेशन अगामी 28 फरवरी रविवार को सभा कार्यालय में रखा गया है। बहादुर सिंह ने बताया कि इस दौरान सभा समिति प्रधान रमेश व अन्य कमेटी की माजूदगी में वर्ष 2019 व 2020 का तमाम लेखा-जोखा सामने रखा जाएगा।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 25 Feb 2021 08:24 AM (IST) Updated:Thu, 25 Feb 2021 10:22 AM (IST)
दी घुठिआलता कृषि सेवा सहकारी सभा समिति में वार्षिक अधिवेशन 28 फरवरी को
दी घुठिआलता कृषि सेवा सहकारी सभा का वार्षिक साधारण अधिवेशन 28 फरवरी को सभा कार्यालय में रखा गया है।

डाडासीबा, जेएनएन। दी घुठिआलता कृषि सेवा सहकारी सभा समिति नाहलियां का वार्षिक साधारण अधिवेशन  28 फरवरी रविवार को सभा कार्यालय में रखा गया है। सभा के सचिव बहादुर सिंह ने बताया कि इस दौरान सभा समिति प्रधान रमेश व अन्य कमेटी की माजूदगी में वर्ष 2019 व 2020 का तमाम लेखा-जोखा सामने रखा जाएगा।

समिति के कारोबार को बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की जाएगी। इसके अलावा सदस्यों की अोर से उठाए जाने वाले सवालों के भी जवाब दिए जाएंगे वहीं उनकी समस्याओं के भी समाधन होंगे। वहीं, उन्होेंने सभी सभा सदस्यों से अनुरोध है कि इस कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर भाग लें।

वहीं, सभा सचिव बहादुर सिंह ने कहा कि इस दौरान आपके द्बारा दिए गए सुझाव उक्त कमेटी के समक्ष रखे जाएंगे। सहकारी क्षेत्र में समिति के कारोबार को कैसे बढ़ाया जा सकता है इस पर भी चर्चा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी