बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर गल्ले से 14 हजार रुपये निकालकर रफूचक्‍कर हुए शातिर

सदर थाना धर्मशाला के तहत शिला में करियाने के दुकान करने वाले पासू की बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर दो युवकों ने गल्ले से 14 हजार रुपये साफ कर दिए।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 08:13 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 08:13 AM (IST)
बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर गल्ले से 14 हजार रुपये निकालकर रफूचक्‍कर हुए शातिर
बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर गल्ले से 14 हजार रुपये निकालकर रफूचक्‍कर हुए शातिर

धर्मशाला, जेएनएन। सदर थाना धर्मशाला के तहत शिला में करियाने के दुकान करने वाले पासू की बुजुर्ग महिला को बातों में उलझाकर दो युवकों ने गल्ले से 14 हजार रुपये साफ कर दिए। ठगी की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों आरोपित युवक दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में कैद हो गए हैं। महिला दुकानदार ने पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवा दिया है। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे शिला में करियाना स्टोर में करीब 70 वर्षीय वृद्धा पवना शर्मा बैठी थी। इस दौरान दो युवक वहां पर आए। एक युवक ने महिला को बातों में उलझा लिया और कुछ सामान मांगा, इस पर दूसरे युवक ने गल्ले से करीब 14 हजार रुपये नकदी और चिल्लर पर हाथ साफ कर लिया। इसके बाद दोनों युवक फरार हो गए।

चोरी की यह सारी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। सीसीटीवी कैमरे में साफ देखा जा रहा है कि कैसे दोनों युवकों ने वृद्ध महिला को बातों में उलझा कर गल्ला साफ किया है। दुकान मालिक मनोज कुमार पुत्र स्व. ओंकार नाथ निवासी शिला ने इस संदर्भ में पुलिस थाना धर्मशाला में मामला दर्ज करवा दिया है। एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी कैमरे में कैद युवकों की तलाश शुरू कर दी है।

chat bot
आपका साथी