देहरा में सीयू कैंपस निर्माण का रास्ता साफ

जागरण संवाददाता धर्मशाला हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) के देहरा कैंपस निर्माण

By JagranEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 02:00 AM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 02:00 AM (IST)
देहरा में सीयू कैंपस निर्माण का रास्ता साफ
देहरा में सीयू कैंपस निर्माण का रास्ता साफ

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय (सीयू) के देहरा कैंपस निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। केंद्र व राज्य सरकार की ओर से देहरा में केंद्रीय विवि के लिए मंजूर की गई 115 हेक्टेयर वन भूमि का कब्जा सीयू प्रशासन को मिल गया है। सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों ने सीयू प्रशासन के अधिकारियों को जमीन के कागजात सौंपे। इस मौके पर केंद्रीय विवि के कुलपति डा. रोशन लाल शर्मा, कुलसचिव हेमराज, वन विभाग देहरा के अधिकारी डा. आरके डोगरा, एसडीएम धनबीर ठाकुर और विधायक होशियार सिंह मौजूद रहे।

देहरा में लंबे अरसे से केंद्रीय विवि परिसर निर्माण के लिए जद्दोजहद चली हुई है। करीब 11 साल से अधिक समय से सीयू प्रशासन इसके लिए प्रयासरत रहा। देहरा में सीयू को 81 हेक्टेयर वन और 34 हेक्टेयर गैर वन भूमि मिली है। 34 हेक्टेयर गैर वन भूमि वर्ष 2016-2017 को केंद्रीय विश्वविद्यालय को सौंप दी थी। वन विभाग के तहत आ रही भूमि की क्लीयरेंस के लिए मामला लटका हुआ था। अब वन विभाग की फाइनल क्लीयरेंस मिलते ही सरकार ने केंद्रीय विवि प्रशासन को परिसर निर्माण के लिए जमीन के कागजात सौंप दिए हैं और कब्जा भी दे दिया है। केंद्रीय विवि के कुलपति डा. रोशन लाल शर्मा ने कहा कि इसके लिए सीयू परिवार के कर्मचारी और अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि इसके लिए स्थानीय प्रशासन से लेकर राज्य और केंद्र सरकार का काफी सहयोग रहा है। अब सीयू प्रशासन जल्द से जल्द परिसर निर्माण के लिए आगामी कदम उठाएगा। कुल सचिव हेमराज ने जमीन का कब्जा विवि प्रशासन को सौंपने पर सांसद अनुराग ठाकुर और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार का काफी सहयोग रहा है और उम्मीद है भविष्य में भी उनका सहयोग मिलता रहेगा। इस सफलता के लिए विवि के समस्त कर्मचारी और अधिकारी बधाई के पात्र हैं। उन्होंने उम्मीद जताई कि धर्मशाला के जदरांगल में सीयू के लिए प्रस्तावित जमीन को भी जल्द क्लीयरेंस मिलेगी।

chat bot
आपका साथी