नूरपुर की पंचायत हटली जम्बाला में सबसे बुजुर्ग व्‍यक्‍ित ने किया मतदान

पंचायती राज के दूसरे चरण के मतदान के दौरान नूरपुर में 17 पंचायतों में मतदान हो रहा है। नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की हटली जम्बाला पंचायत में पंचायती चुनावों के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान करने वालों में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने मत का उपयोग किया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 03:21 PM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 03:21 PM (IST)
नूरपुर की पंचायत हटली जम्बाला में सबसे बुजुर्ग व्‍यक्‍ित ने किया मतदान
नूरपुर के हटली जम्वालां पंचायत में 105 वर्षीय दमोधरू मतदान करके लौटते हुए ।

नूरपुर, जेएनएन। पंचायती राज के दूसरे चरण के मतदान के दौरान नूरपुर में 17 पंचायतों में मतदान हो रहा है।

नूरपुर विधानसभा क्षेत्र की  हटली जम्बाला पंचायत में पंचायती चुनावों के दूसरे चरण के मतदान के दौरान मतदान करने वालों में सबसे बुजुर्ग व्यक्ति ने मत का उपयोग किया।

बुजुर्ग दमोधरु ( 105 वर्षीय) ने मतदान केंद्र जाकर मतदान किया। उनको मतदान करवाने के  लिए उनका बेटा मतदान केंद्र वार्ड नंबर एक मे लेकर आया। उनके बेटे ने बताया कि दमोधरु पिछले 60 बर्षों से लगातार अपने मत का उपयोग करते आ रहे है। थोहड़ा पंचायत में भी 109 वर्षीय मूसाद्दीन ने अपने परिजनों के साथ मतदान केंद्र पहुंच कर मतदान किया। सदवां मतदान केंद्र में 93 वर्षीय मिर्चू राम अपनी 90 वर्षीय पत्नी कमला देवी के साथ मतदान करने के लिए पहुंचे जबकि सदवां मे ही 92 वर्षीय बंतो देवी ने मतदान किया।

 नूरपुर के हटली जम्वालां पंचायत में 105 वर्षीय दमोधरू मतदान करके लौटते हुए ।

chat bot
आपका साथी