स्कूल भवन के लिए खोदाई से दरकने लगी पहाड़ी, 13 परिवारों को खतरा

सुरेश कौशल योल गांवों के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 02:53 AM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 02:53 AM (IST)
स्कूल भवन के लिए खोदाई से दरकने
लगी पहाड़ी, 13 परिवारों को खतरा
स्कूल भवन के लिए खोदाई से दरकने लगी पहाड़ी, 13 परिवारों को खतरा

सुरेश कौशल, योल

गांवों के विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सरकार हरसंभव कोशिश कर रही है लेकिन कई बार विकास की राह में रोड़ा अटक जाता है। साथ ही छोटी सी चूक से विकास कार्य लोगों पर भारी पड़ने लगते हैं। कुछ ऐसा ही मामला धर्मशाला ब्लाक के तहत नरवाणा खास पंचायत के वार्ड तीन में सामने आया है।

यहां वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के नए भवन का निर्माण कार्य जारी है। लोक निर्माण विभाग ने जेसीबी से खोदाई की है और इस कारण समीप की पहाड़ी बारिश के कारण दरकनी शुरू हो गई और 13 परिवारों के आशियाने खतरे की जद में आ गए हैं। लोगों ने पंचायत के माध्यम से लोक निर्माण विभाग व जिला प्रशासन से राहत की मांग की है।

::::::::::::::::::::::::::::::::::

इन लोगों के मकानों पर मंडराया खतरा

राम सिंह, सुरेंद्र कुमार, पुरुषोत्तम, राजेंद्र, सेठा राम, सुरेश कुमार, सुमना, जीत कुमार, रत्न चंद, प्रताप चंद, संजय, चमारु राम व सुनील कुमार।

::::::::::::::::::::::::::::::::::::

लोक निर्माण विभाग ने खोदाई के बाद यदि रिटेनिग वाल ऊंची लगाई होती तो यह नौबत नहीं आती। लोक निर्माण विभाग इस ओर ध्यान दे।

-सरिता देवी, प्रधान ग्राम पंचायत नरवाणा खास।

.......................

हमारे लिए अब खतरा उत्पन्न हो गया है। पहाड़ी के दरकने से 13 परिवारों के मकानों पर संकट छा गया है। प्रशासन इस दिशा में कदम उठाए।

-राम सिंह, पीड़ित।

....................

पंचायत के माध्यम से लोक निर्माण विभाग तथा जिला प्रशासन को अवगत करवा दिया है। नुकसान के लिए विभाग जिम्मेदार होगा।

-राकेश कुमार।

यदि खोदाई से पहले ऊंचा डंगा लगा दिया जाता तो घरों को खतरा उत्पन्न नहीं होता। प्रशासन हमारे लिए भी कुछ सोचे।

-सेठा राम, पीड़ित।

:::::::::::::::::::::::::::::::::::

स्कूल भवन निर्माण कार्य के लिए विभाग ने खोदाई की थी। पहाड़ी दरकने की सूचना विभाग को मिली है। मौके पर स्थिति का जायजा लेने के लिए सहायक अभियंता को भेजा है।

-एसके ढडवाल, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग मंडल धर्मशाला।

.....................

पंचायत प्रधान को कहा है कि खतरे की जद में आए परिवारों को अन्यत्र शिफ्ट कर दिया जाए। प्रभावित परिवारों की प्रशासन की ओर से हरसंभव सहायता की जाएगी।

-डा. हरीश गज्जू, एसडीएम धर्मशाला।

chat bot
आपका साथी