नसीहत के बीच नेताओं में वर्चस्व की जंग

कांग्रेस प्रदेश में एकजुटता के साथ लक्ष्य 2022 को पूरा करना चाहती है। इसे लेकर एकसाथ मिलकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 08 Jul 2021 06:27 AM (IST) Updated:Thu, 08 Jul 2021 06:27 AM (IST)
नसीहत के बीच नेताओं में वर्चस्व की जंग
नसीहत के बीच नेताओं में वर्चस्व की जंग

कांग्रेस प्रदेश में एकजुटता के साथ लक्ष्य 2022 को पूरा करना चाहती है। इसे लेकर एकसाथ मिलकर आगे बढ़ने का पाठ पार्टी के प्रदेश प्रभारी ने पढ़ाया है। एकजुटता का यह पाठ केवल बैठक तक ही सीमित रहा।

प्रदेश प्रभारी के समक्ष वर्चस्व को लेकर जंग पूरी तरह से लड़ी गई। जिला कांगड़ा के दो दिग्गज नेताओं सहित विधायक पवन काजल व नगर निगम के पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी भी रुतबा दिखाने से कहीं पीछे नहीं रहे। पूर्व मंत्री जीएस बाली ने बैठक के पहले दिन मंगलवार सायं अपने निवास स्थान पर राजीव शुक्ला को रात्रि भोज के लिए आमंत्रित किया तो पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा भी पीछे नहीं रहे। बुधवार को राजीव शुक्ला का नाश्ता उनके घर रहा। ऐसे में जब वर्चस्व की जंग छिड़ी तो विधायक पवन काजल व नगर निगम के पूर्व महापौर देवेंद्र जग्गी भी पीछे नहीं रहे। राजीव शुक्ला पवन काजल सहित देवेंद्र जग्गी के घर भी पहुंचे। बड़ी बात यह रही कि पूर्व मंत्री जीएस बाली के डिनर पर राजीव शुक्ला सहित कुछ ही कांग्रेस नेता पहुंचे, जबकि सुधीर व काजल के घर पर जिला कांगड़ा व चंबा के सभी वर्तमान व पूर्व विधायकों सहित नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री भी मौजूद रहे। बैठक के दूसरे दिन वर्चस्व को लेकर हुए डिनर, नाश्ते व चायपान को लेकर सवाल भी उठे कि क्यों नहीं एकजुटता के साथ सभी नेता आगे बढ़ रहे हैं। बाली व सुधीर के बीच आपस में राजनीति समीकरण ठीक नहीं हैं तो ऐसे ही सुधीर शर्मा व देवेंद्र जग्गी के बीच भी कहीं न कहीं दूरियां सामने हैं जो कि इन नेताओं के घरों में आयोजनों के दौरान भी सामने रहीं। बैठक के बाद भी अभी तक जिला कांगड़ा के कांग्रेस नेताओं का एक सुर नहीं है। ऐसे में कहां कांग्रेस एकजुटता के साथ आगे बढ़ पाएगी यह भी बड़ा सवाल खुद कांग्रेस नेता भी उठा रहे हैं। जिला कांगड़ा में कांग्रेस के इन नेताओं के डिनर, नाश्ते व चायपान को लेकर खूब चर्चा भी रही। यह बातें भी हुई कि अगर यही हालात भी रहे तो कांग्रेस कैसे आगे बढ़ पाएगी और कार्यकर्ता किसका साथ देकर पार्टी की जीत को सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाएंगे।

chat bot
आपका साथी