ऋण से चलेगी श्री बज्रेश्वरी मंदिर की व्यवस्था

जागरण संवाद केंद्र कांगड़ा शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास का बजट मंगलवार को पे

By JagranEdited By: Publish:Wed, 10 Feb 2021 05:10 AM (IST) Updated:Wed, 10 Feb 2021 05:10 AM (IST)
ऋण से चलेगी श्री बज्रेश्वरी मंदिर की व्यवस्था
ऋण से चलेगी श्री बज्रेश्वरी मंदिर की व्यवस्था

जागरण संवाद केंद्र, कांगड़ा : शक्तिपीठ श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास का बजट मंगलवार को पेश किया गया। इस दौरान फैसला लिया गया कि वर्ष 2021 में चार करोड़ रुपये का ऋण लेने से ही मंदिर की व्यवस्था चलेगी। मंदिर न्यास के पास सामान्य तौर पर खुला बजट पारित करने के लिए पर्याप्त धन नहीं है। ऋण लेने बावत मंदिर न्यास ने प्रस्ताव पारित कर प्रदेश सरकार को भेज दिया है।

बैठक मंदिर के सहायक आयुक्त एवं एसडीएम कांगड़ा अभिषेक वर्मा की अध्यक्षता में हुई। मंदिर अधिकारी विजय सांगा ने बताया कि वर्ष 2020 में मंदिर न्यास को 2 करोड़, 7 लाख, 60,272 रुपये का घाटा हुआ है। वर्ष 2021 में आमदनी नहीं बढ़ी तो यह घाटा बढ़कर 3 करोड़, 52 लाख, 49,058 तक पहुंच जाएगा। करोड़ों रुपये की आमदनी वाले श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास के पास अब मात्र डेढ़ करोड़ रुपये की एफडी बची है और इसे कर्मचारियों को वेतन देने के लिए तोड़ा जाएगा। इस एफडी के बाद मंदिर न्यास के पास कुछ नहीं बचेगा। मंदिर की स्थिति को देखते हुए सभी विकास कार्य रोक दिए हैं। मंदिर अधिकारी के अनुसार वर्ष 2020 में श्री बज्रेश्वरी देवी मंदिर न्यास को मुख्य दानपात्र से 97 लाख, 26 हजार, 151 रुपये की आमदनी हुई है जबकि कोरोना संकट के कारण मंदिर न्यास को 5 करोड़, 37 लाख, 10 हजार, 425 रुपये विभिन्न मदों पर खर्च करने पड़े हैं। बैठक में निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर की नवनिर्मित सराय को जल्द खोलने का भी फैसला लिया गया। मंदिर की कुल आय का रिजर्व फंड रखने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा डिजिटल आमदनी बढ़ाने के लिए प्रस्ताव पारित किया। बैठक में निर्णय लिया गया कि मंदिर न्यास अब रेडक्रॉस व अन्य चैरिटी संस्थाओं की कोई मदद नहीं करेगा।

chat bot
आपका साथी