पलोहड़ा में 37 शिक्षक किए सम्मानित

जवाली उपमंडल जवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलौहड़ा में शनिवार को शिक्षक दिवस

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Sep 2021 08:06 PM (IST) Updated:Sat, 04 Sep 2021 08:06 PM (IST)
पलोहड़ा में 37 शिक्षक किए सम्मानित
पलोहड़ा में 37 शिक्षक किए सम्मानित

जवाली : उपमंडल जवाली के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलौहड़ा में शनिवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में समारोह का आयोजन किया गया। इस मौके पर प्रधानाचार्य मोहिद्र पठानिया की अध्यक्षता में 11 सेवानिवृत्त टीचरों सहित 37 टीचरों को शिक्षक सम्मान से नवाजा। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रबंधन समिति के चेयरमैन अनूप सिंह माशु व सेवानिवृत्त अध्यापकों ने माता सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करके किया। प्रधानाचार्य मोहिद्र पठानिया ने कहा कि एक गुरु के आशीर्वाद के बिना कोई भी शिष्य अपने उद्देश्य में कामयाब नहीं हो सकता। इसलिए हमें गुरुओं के आदर्शो की पालना करनी चाहिए और उनके बताए रास्ते पर चलना चाहिए। सेवानिवृत अध्यापकों में रणजीत सिंह गुलेरिया, उर्मिला गुलेरिया, अशोक पठानिया, मनोहर लाल, सुरेखा देवी, लाल चंद, अशोक कुमार, सुरजीत कुमार शामिल हैं। इसके अलावा सेवारत टीचरों में बबीता देवी, करतार सिंह, रानी देवी, सविता देवी, मीना, सुवारली, पूनम, सतपाल, चैन सिंह, मीरा देवी, रजनी गुलेरिया, ज्योति, अंजलि, सरिता, कपिल मेहरा, शशिपाल, रघुवीर सिंह, अनिल कुमार, वीना देवी, रजनीश प्रभा, सुनील कुमार, गोबिद लबरा, अंजना देवी, दलजीत सिंह, अनुपमा देवी, प्राथमिक शिक्षक राकेश कुमार और सीएचटी किरण शर्मा को सम्मानित किया गया।

गुरु के दिखाए मार्ग पर चलें

शाहपुर: रोटरी क्लब शाहपुर के सौजन्य से शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर द्रोणाचार्य कालेज में राष्ट्र निर्माता पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्यातिथि के रूप में जीएनए विश्वविद्यालय फगवाड़ा पंजाब के रजिस्टार नरेंद्र कुमार अवस्थी ने शिरकत की।

मुख्य अतिथि डा. नरेंद्र कुमार अवस्थी ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र के मार्गदर्शक हैं। उनके दिखाए मार्ग पर चलकर ही बच्चे राष्ट्र निर्माण में योगदान देते हैं। इस मौके पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष सीएल डोगरा, सचिव अश्वनी धीमान, रोटेरियन करनैल सिंह चौहान, रोटेरियन श्रीकांत लगवाल, रोटेरियन डा. बीएस पठानिया, रोटेरियन जीएस पठानिया, रोटेरियन कुलदीप बलौरिया व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी