13 नवंबर से होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 13 नवंबर से आयोजित की जाएगी। जेबीटी टीजीटी आट्र्स मेडिकल नान मेडिकल भाषा अध्यापक शास्त्री पंजाबी उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 23 सितंबर से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

By Virender KumarEdited By: Publish:Fri, 10 Sep 2021 10:59 PM (IST) Updated:Fri, 10 Sep 2021 10:59 PM (IST)
13 नवंबर से होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा
13 नवंबर सेअध्यापक पात्रता परीक्षा होगी । जागरण आर्काइव

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से आठ विषयों की अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) 13 नवंबर से आयोजित की जाएगी। इसके लिए शिक्षा बोर्ड ने आवेदन का शेडयूल व डेटशीट जारी कर दी है।

जेबीटी, टीजीटी आट्र्स, मेडिकल, नान मेडिकल, भाषा अध्यापक, शास्त्री, पंजाबी, उर्दू की अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए अभ्यर्थी 23 सितंबर से आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 13 अक्टूबर निर्धारित की गई है। यदि कोई अभ्यर्थी निर्धारित तिथि में आनलाइन आवेदन न कर सके तो वह 300 रुपये विलंब शुल्क के साथ 14 से 18 अक्टूबर तक कर सकता है। 19 से 21 अक्टूबर तक अभ्यर्थी आनलाइन आवेदन में शुद्धि कर सकते हैं। कैटागिरी व सब कैटागिरी वाले अभ्यर्थियों को शुद्धि की अनुमति नहीं है, क्योंकि इससे आवेदन शुल्क प्रभावित होता है। अगर किसी अभ्यर्थी को कैटागिरी व सब कैटागिरी में शुद्धि करवानी हो तो वह बोर्ड कार्यालय में प्रार्थना पत्र दे सकता है।

स्कूल शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि 13 नवंबर को जेबीटी व शास्त्री विषय, 14 को टीजीटी नान मेडिकल व भाषा अध्यापक, 21 को टीजीटी आट्र्स व टीजीटी मेडिकल व 28 को पंजाबी व उर्दू विषय की अध्यापक पात्रता परीक्षा होगी।

अब आजीवन मान्य होगा टेट, बोर्ड ने जारी की अधिसूचना

16 अगस्त 2011 के बाद अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) पास करने वाले अभ्यर्थियों को दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने टेट को आजीवन मान्यता की अधिसूचना जारी कर दी है।

शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि वर्ष 2012 से आयोजित की जा रही अध्यापक पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों जिनके प्रमाणपत्र पर वैधता अवधि सात वर्ष लिखी थी। अब टेट पास के प्रमाणपत्र की वैधता को आजीवन कर दिया है। अब जो भी टेट पास होंगे उन्हें आजीवन मान्य के प्रमाणपत्र जारी होंगे। इससे पहले जिन्हें सात वर्ष की मान्यता वाले प्रमाणपत्र जारी हुए हैं उन्हें फिलहाल नए जारी करने की जरूरत नहीं है। इसके बावजूद अगर दिक्कत आती है तो बोर्ड पुराने टेट पास अभ्यर्थियों को आजीवन मान्यता वाले प्रमाणपत्र जारी करेगा।

chat bot
आपका साथी