अब नौ जुलाई से होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा

अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) अब नौ से 12 जुलाई तक प्रदेशभर में आयोजित होगी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 09:17 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 09:17 PM (IST)
अब नौ जुलाई से होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा
अब नौ जुलाई से होगी अध्यापक पात्रता परीक्षा

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : अध्यापक पात्रता परीक्षा (टेट) अब नौ से 12 जुलाई तक प्रदेशभर में आयोजित होगी। पहले यह परीक्षा चार जुलाई से शुरू होनी थी। कोरोना क‌र्फ्यू के कारण हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने परीक्षा के शेड्यूल में बदलाव किया है।

बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार ने बताया कि अभ्यर्थी 21 जून तक बिलंब शुल्क के साथ आनलाइन आवेदन कर सकते हैं, जबकि पहले यह अवसर 18 जून तक उपलब्ध था। अभ्यर्थी आनलाइन 22 से 24 जून तक स्वयं शुद्धि कर सकते हैं।

ये है शेड्यूल

अध्यापक पात्रता परीक्षा नौ जुलाई से सुबह 10 से दोपहर साढ़े 12 व दोपहर दो से सायं चार बजे तक दो सत्रों में होगी। नौ जुलाई को सुबह के सत्र में जेबीटी व सायंकालीन सत्र में शास्त्री विषय की परीक्षा होगी। 10 को सुबह टीजीटी नान मेडिकल व सायंकालीन सत्र में भाषा अध्यापक की परीक्षा होगी। 11 को सुबह टीजीटी आ‌र्ट्स व सायंकालीन सत्र में टीजीटी मेडिकल, जबकि 12 को सुबह पंजाबी व सायंकालीन सत्र में उर्दू विषय की परीक्षा होगी।

chat bot
आपका साथी