भरवाईं-ज्‍वालाजी मार्ग पर टैक्‍सी वाहन खाई में गिरा, दो लोग थे सवार Kangra News

Taxi Accident भरवाईं-ज्वालाजी एनएच पर बग्गी गांव से आगे चलाली के पास मंगलवार तड़के 430 बजे एक टैक्सी पलटकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी में दो लोग सवार बताए जा रहे थे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 11 May 2021 01:18 PM (IST) Updated:Tue, 11 May 2021 01:18 PM (IST)
भरवाईं-ज्‍वालाजी मार्ग पर टैक्‍सी वाहन खाई में गिरा, दो लोग थे सवार Kangra News
भरवाईं-ज्वालाजी एनएच पर एक टैक्सी पलटकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई।

भरवाईं, संवाद सहयोगी। Taxi Accident, भरवाईं-ज्वालाजी एनएच पर बग्गी गांव से आगे चलाली के पास मंगलवार तड़के 4:30 बजे एक टैक्सी पलटकर सड़क से नीचे खाई में गिर गई। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार गाड़ी में दो लोग सवार बताए जा रहे थे। गनीमत यह रही कि दोनों को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। स्थानीय निवासी धर्मपाल शर्मा ने बताया घटना मंगलवार तड़के 4.30 बजे की है। गाड़ी में दो लोग सवार थे। वहीं गाड़ी टैक्सी नंबर थी और उन्होंने अपना पता बैजनाथ का बताया था। धर्मपाल शर्मा के अनुसार उन्होंने बताया कि कोई जानवर उनकी गाड़ी के सामने आ गया उसको बचाते हुए यह हादसा हुआ।

गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में गिर गई। गनीमत रही कि पेड़ों के बीच में फंसने से गाड़ी ज्यादा गहरी खाई में नहीं गई। गाड़ी चालक व उसके साथ दूसरे व्यक्ति को कोई गंभीर चोट नहीं लगी। इस बारे में थाना प्रभारी देहरा कुलदीप सिंह ने बताया पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है, हादसे में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में एक्टिव केस प्रतिशतता दिल्ली से चार गुणा, एक सप्ताह में 206 की मौत 24302 नए मामले, पढ़ें खबर

यह भी पढ़ें: Corona Curfew: सीमावर्ती क्षेत्र में पुलिस ने बढ़ाई सख्‍ती, इंदौरा थाना की टीम ने इन मार्गों पर लगाए 24 घंटे नाके

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus/Covid Cases Update: 35 हजार के ऊपर पहुंचे एक्टिव केस, कांगड़ा जिला में दस हजार

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ वैक्सीन लगवाना जरूरी, जानिए क्‍या कहते हैं विशेषज्ञ

chat bot
आपका साथी