डमटाल में डीजल से भरा टैंकर पलटा

थाना डमटाल के अंतर्गत चक्की पुल पर एक्साइज विभाग कार्यालय के नजदीक राष्ट्रीय मार्ग जालंधर पठानकोट रोड पर डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना सुबह लगभग साढ़े दस बजे के करीब हुई। स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर टैंकर से ड्राइवर को बाहर निकाला।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 11:40 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 11:40 AM (IST)
डमटाल में  डीजल से भरा टैंकर पलटा
डमटाल में राष्ट्रीय राजमार्ग जालंधर पठानकोट रोड पर डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया।

ढांगूपीर, जेएनएन। डमटाल में राष्ट्रीय राजमार्ग जालंधर पठानकोट रोड पर डीजल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह घटना सुबह लगभग साढ़े दस बजे के करीब हुई। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंच कर टैंकर से ड्राइवर को बाहर निकाला। ड्राइवर के अनुसार  उसने डमटाल स्थित पहाड़ी पर माता दुर्गा के मंदिर के पास खाना खाया और फिर अपनी गाड़ी को लेकर निकला था। चालक टैंकर को लेकर जालंधर से जम्मू जा रहा था। हादसा ट्रक के टायर के खुलने के कारण हुआ है। पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी