डीएलएड की अनुपूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड पार्ट एक व दो की अनुपूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 29 Sep 2021 10:22 PM (IST) Updated:Wed, 29 Sep 2021 10:22 PM (IST)
डीएलएड की अनुपूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी
डीएलएड की अनुपूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी

संवाद सहयोगी, धर्मशाला : हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने डीएलएड पार्ट एक व दो की अनुपूरक परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है। बोर्ड के अध्यक्ष डा. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि डीएलएड पार्ट एक (बैच 2019-21) की परीक्षा 11 से 25 अक्टूबर व डीएलएड पार्ट दो (बैच 2018-20) की परीक्षा 11 से 23 अक्टूबर तक सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी।

डीएलएड पार्ट एक की परीक्षा का शेड्यूल

तिथि,विषय

11 अक्टूबर,टीचिग आफ अंग्रेजी भाषा

12 अक्टूबर,अंडर स्टेंडिग द साइकोलाजी आफ चिल्ड्रन

13 अक्टूबर,एजुकेशन इन कंटेंपररी इंडियन सोसायटी

14 अक्टूबर,एजुकेशन सोसायटी एंड करिकुलम

16 अक्टूबर,पेडागोगी एक्रास द करिकुलम

18 अक्टूबर,वर्क एजुकेशन

19 अक्टूबर,हिदी भाषा शिक्षण

21 अक्टूबर,टीचिग आफ मैथमेटिक्स

22 अक्टूबर,टीचिग आफ एन्वायरमेटल स्ट्डीज

23 अक्टूबर,चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-1

25 अक्टूबर,क्रेटिव ड्रामा, फाइन आ‌र्ट्स एंड एजुकेशन-1

डीएलएड पार्ट-2 (बैच 2018-20) की परीक्षा

डीएलएड पार्ट दो की परीक्षा का शेड्यूल

11 अक्टूबर,अंडरस्टेंडिग द लर्निंग एंड कोगिटन आफ चिल्ड्रन

12 अक्टूबर,टीचर आइडेंटी, स्कूल कल्चर एंड लीडरशिप

13 अक्टूबर,डाइवर्सिटी, जेंडर एंड इंक्लुसिव एजुकेशन

14 अक्टूबर,हिदी शिक्षा

16 अक्टूबर,अंग्रेजी शिक्षा

18 अक्टूबर,मैथमेटिक्स एजुकेशन

19 अक्टूबर,साइंस एजुकेशन

21 अक्टूबर,सोशल साइंस एजुकेशन

22 अक्टूबर,चिल्ड्रन फिजिकल एंड इमोशनल हेल्थ, स्कूल हेल्थ एंड एजुकेशन-टू

23 अक्टूबर,क्रेटिव ड्रामा, फाइन आ‌र्ट्स एंड एजुकेशन-टू

chat bot
आपका साथी