मैदान से पहाड़ तक पहुंच रहा नशा माफ‍िया, सुन्‍नी पुलिस ने बड़ी खेप समेत दबोचा चिट्टा सप्‍लायर

Himachal Chitta Mafia हिमाचल प्रदेश में नशा माफ‍िया पूरी तरह से सक्रिय है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक कर्फ्यू के बीच भी आसानी से नशे की खेप पहुंचा रहा है। सुन्नी थाना पुलिस ने 21 ग्राम चिट्टे के साथ एक शख्‍स को गिरफ्तार कियाहै।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 02:57 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 02:58 PM (IST)
मैदान से पहाड़ तक पहुंच रहा नशा माफ‍िया, सुन्‍नी पुलिस ने बड़ी खेप समेत दबोचा चिट्टा सप्‍लायर
हिमाचल प्रदेश में नशा माफ‍िया पूरी तरह से सक्रिय है।

शिमला, जागरण संवाददाता। Himachal Chitta Mafia, हिमाचल प्रदेश में नशा माफ‍िया पूरी तरह से सक्रिय है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक कर्फ्यू के बीच भी आसानी से नशे की खेप पहुंचा रहा है। सुन्नी थाना पुलिस ने 21 ग्राम चिट्टे के साथ एक शख्‍स को गिरफ्तार कियाहै। आरोपित की पहचान राजेंद्र शर्मा उर्फ काकू निवासी वार्ड-7 एनएसी सुन्नी के तौर पर की गई है। पुलिस की टीम रूटीन पैट्रोलिंग पर थी। इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि राजेंद्र नाम के एक व्यक्ति के पास चिट्टा है, जिसकी वह आगे सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंच कर आरोपित की तलाशी ली। इस दौरान उसके पास से पुलिस को चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। एसपी शिमला मोहित चावला ने कहा कि नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ पुलिस की यह मुहिम आने वाले दिनों में और तेज होगी।

महिला ने पति पर लगाया मारपीट का आरोप

सदर थाना में महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस को दी शिकायत में अनिता पत्नी स्व. ईश्वर सिंह निवासी कोढी मोहल्ला डाउनडेल फागली ने कहा कि उसकी बेटी ममता की शादी सूरज नाम के व्यक्ति के साथ हुई है। शादी के बाद से ही सूरज शराब पीकर अक्सर घर आता है और उसकी बेटी के साथ मारपीट करता है। रोजाना की माारपीट से तंग आकर उसकी बेटी ने फंदा लगाकर खुदखुशी करने की कोशिश की। उसे ईलाज के लिए आईजीएमसी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पति की प्रताड़ना से तंग आकर उसकी बेटी ने आत्महत्या करने का कदम उठाया। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 

chat bot
आपका साथी