प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद बच्चों की संक्रमण दर पहुंची 12.85 फीसद, 27 सितंबर से अब तक 556 विद्यार्थी संक्रमित

27 सितंबर को स्कूल खुलने के बाद से लेकर 24 अक्टूबर तक कुल संक्रमितों की संख्या 4324 दर्ज की गई है। इसमें से 556 यानी 12.85 फीसद स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। 1.90 लाख सैंपलों में से 4324 संक्रमित पाए गए हैं।

By Richa RanaEdited By: Publish:Mon, 25 Oct 2021 06:21 PM (IST) Updated:Mon, 25 Oct 2021 06:21 PM (IST)
प्रदेश में स्कूल खुलने के बाद बच्चों की संक्रमण दर पहुंची 12.85 फीसद, 27 सितंबर से अब तक 556 विद्यार्थी संक्रमित
स्कूल खुलने के बाद से लेकर 24 अक्टूबर तक कुल संक्रमितों की संख्या 4324 दर्ज की गई है।

शिमला, यादवेंद्र शर्मा। प्रदेश में 27 सितंबर को स्कूल खुलने के बाद से लेकर 24 अक्टूबर तक कुल संक्रमितों की संख्या 4324 दर्ज की गई है। इसमें से 556 यानी 12.85 फीसद स्कूली बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। किन्नौर में कम स्कूली बच्चों के संक्रमित आने के बावजूद 35.89 फीसद पाई गई है। प्रदेश में केवल मात्र सिरमौर जिला ऐसा है जहां पर स्कूल खुलने के बाद से अब तक कोई भी स्कूली छात्र या छात्रा कोरोना संक्रमित नहीं पाया गया है।

27 सितंबर से लेकर अभी तक कुल करीब 1.90 लाख सैंपलों में से 4324 संक्रमित पाए गए हैं। इस दौरान कोरोना संक्रमित दर प्रदेश में 2.27 फीसद दर्ज की गई है। प्रदेश में 556 स्कूली बच्चों के संक्रमित पाए जाने के बाद अभी तक 305 बच्चे स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 250 अभी भी संक्रमित हैं और उनका उपचार चल रहा है।

प्रदेश में सबसे अधिक स्कूली बच्चे हमीरपुर में संक्रमित पाए गए हैं। जबकि किन्नौर स्कूली बच्चों के संक्रमित आने के आधार पर छठे स्थान पर है जबकि कुल 39 संक्रमितों में 14 स्कूले बच्चे संक्रमित पाए गए हैं और इस आधार पर स्कूली बच्चों के संक्रमित होने की दर किन्नौर में 35.89 पाई गई है। हमीरपुर में कुल संक्रमितों का 20.81 फीसद स्कूली बच्चे संक्रमित पाए गए हैं। जिला ऊना बच्चों के संक्रमित होने में तीसरे नंबर पर है जबकि कुल संक्रमितों के आधार पर 27.73 फीसद स्कूली बच्चे कुल संक्रमितों में संक्रमित आए हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन हिमाचल प्रदेश के निदेशक हेमराज बैरवा ने कहा कि प्रदेश स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी जारी की है। इस एडवाइजरी में मास्क का इस्तेमाल करने और शारीरिक दूरी का पालन करने को कहा गया है। किसी विद्यार्थी में बुखार, गले में खराश, खांसी, दस्त, स्वाद में कमी, सूंघने या किसी अन्य कोविड-19 संबंधित लक्षण दिखाई देने पर, उसे कोविड-19 जांच के लिए शीघ्र नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाने को कहा है। बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाने और स्वस्थ रखने के लिए एडवाइजरी जारी की है। प्रदेश में केवल सिरमौर जिला है जहां पर स्कूल खुलने के बाद से लेकर कोई भी स्कूली बच्चा संक्रमित नहीं पाया गया है।

chat bot
आपका साथी