विश्व धरोहर दिवस पर शिमला रेलवे स्‍टेशन पर लंबे अंतराल के बाद दौड़ाया स्‍टीम इंजन, एक डिब्‍बा भी जोड़ा साथ

World Heritage Day विश्व धरोहर दिवस के मौके पर शिमला रेलवे स्टेशन से पुराने रेलवे स्टेशन के बीच स्टीम इंजन चलाया गया। रेलवे इंजीनियर ने इंजन चलाने से पहले इसका निरिक्षण किया। काफ़ी लंबे अंतराल के बाद इस ट्रैक पर इंजन चलाया जा रहा है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 01:27 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 01:27 PM (IST)
विश्व धरोहर दिवस पर शिमला रेलवे स्‍टेशन पर लंबे अंतराल के बाद दौड़ाया स्‍टीम इंजन, एक डिब्‍बा भी जोड़ा साथ
विश्व धरोहर दिवस के मौके पर शिमला रेलवे स्टेशन से पुराने रेलवे स्टेशन के बीच स्टीम इंजन चलाया गया।

शिमला, जेएनएन। World Heritage Day, विश्व धरोहर दिवस के मौके पर शिमला रेलवे स्टेशन से पुराने रेलवे स्टेशन के बीच स्टीम इंजन चलाया गया। रेलवे इंजीनियर ने इंजन चलाने से पहले इसका निरिक्षण किया। काफ़ी लंबे अंतराल के बाद इस ट्रैक पर इंजन चलाया जा रहा है। इसे लेकर ट्रैक पर रेत डाली गई। स्टीम इंजन के साथ एक डिब्बा जोड़ा गया, जिसमें रेलवे के अधिकारी और इंजीनयरों ने भी सफर किया। कालका-शिमला रेललाइन को 2008 में यूनेस्को की विश्व धरोहर घोषित किया था।

गर्मियों में रेलवे पर्यटकों के आकर्षित करने के लिए स्टीम इंजन को कैथलीघाट से शिमला के बीच चलाता था लेकिन इस बार रेलवे स्टेशन से ओल्ड रेलवे स्टेशन के बीच ही चलाया गया।

यह भी पढ़ें: रोहतांग व बारालाचा दर्रे में तीन फीट तक हिमपात, मनाली-लेह मार्ग पर फंसे सैकड़ों वाहन, पर्यटकों की चांदी

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: दो दिन बाद फ‍िर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ, बारिश-हिमपात से तापमान में भारी गिरावट

chat bot
आपका साथी