टियूकरी में बलिदानी खुशी राम शर्मा की प्रतिमा स्थापित

संवाद सूत्र जवाली उपमंडल जवाली के तहत पंचायत पलौहड़ा के टियूकरी गांव में बलिदानी खुशी र

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 02:00 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 02:00 AM (IST)
टियूकरी में बलिदानी खुशी राम 
शर्मा की प्रतिमा स्थापित
टियूकरी में बलिदानी खुशी राम शर्मा की प्रतिमा स्थापित

संवाद सूत्र, जवाली : उपमंडल जवाली के तहत पंचायत पलौहड़ा के टियूकरी गांव में बलिदानी खुशी राम शर्मा की प्रतिमा स्थापित की गई है। खुशी राम 1965 में भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे। स्वजनों का सपना था कि बलिदानी की प्रतिमा स्थापित की जाए।

पूर्व सैनिक कल्याण समिति टियूकरी ने प्रतिभा स्थापित करने का जिम्मा उठाया था और कार्य बुधवार को पूरा कर लिया गया। इस मौके पर कैप्टन ध्यान सिंह परमार, कैप्टन यशपाल सिंह, कैप्टन चैन सिंह, कैप्टन सुरेश चौधरी, कैप्टन कुलदीप सिंह, सूबेदार मेजर अरविद सिंह, सूबेदार मेजर परस राम, सूबेदार अशोक कुमार, सूबेदार केवल सिंह, नायब सूबेदार कुलवंत सिंह, नायब सूबेदार शाम सुंदर सिंह, नायब सूबेदार मनजीत सिंह पठानिया, हवलदार जगदीश सिंह, हवलदार जगदेव सिंह, हवलदार अंग्रेज सिंह, सब इंस्पेक्टर केवल सिंह, सब इंस्पेक्टर रघुनंदन सिंह, बीडीसी सदस्य लुधियाड़-पलौहड़ा जोगिद्र पाल शिपू, पलौहड़ा पंचायत के प्रधान रघुवीर सिंह भाटिया, चैन सिंह गुलेरिया, पुरुषोत्तम राणा, रतन सिंह, पंडित जगदीश सिंह, पंडित सुभाष भारद्वाज, पुष्पा देवी, बाबू राम, उत्तम शर्मा व अशोक शर्मा समेत अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी