आदि हिमानी चामुंडा में पेयजल पाइप तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रवीण

पिछले दिनों आदि हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर में पेयजल पहुंचने पर बहु

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:45 AM (IST) Updated:Sat, 24 Oct 2020 07:45 AM (IST)
आदि हिमानी चामुंडा में पेयजल पाइप तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रवीण
आदि हिमानी चामुंडा में पेयजल पाइप तोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : प्रवीण

संवाद सहयोगी, पालमपुर : पिछले दिनों आदि हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर में पेयजल पहुंचने पर बहुत खुशी हुई। बाद में पता चला कि जल शक्ति विभाग की ओर से बिछाई गई पेयजल पाइप को शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ने कहा कि काफी अरसे से आदि हिमानी चामुंडा मंदिर को धार्मिक पर्यटन की दृष्टि से विश्व मानचित्र पर लाने और माता वैष्णो देवी की तर्ज पर जिला कांगड़ा में बड़ा पर्यटन उद्योग विकसित करने की निरंतर पैरवी की जा रही है। इसमें उक्त मामले पानी फेर देते हैं। उन्होंने कहा कि कुछ अर्सा पहले कंड करडियाणा के युवाओं ने लाखों रुपये की पाइपें खरीदकर इन्हें अति दुर्गम रास्ते से बिछाकर मंदिर तक पानी पहुंचाया था। उस समय भी शरारती तत्वों ने पाइपों को कई जगह से तोड़ दिया था। उन्होंने जल शक्ति विभाग से आग्रह किया कि जहां पर पाइप जमीन के ऊपर है उसे दबाया जाए। उन्होंने डाढ से आदि हिमानी चामुंडा मंदिर तक हेली टैक्सी सेवा शुरू की थी, जिसे बंद कर दिया है।

chat bot
आपका साथी