Karwa Chauth: हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों में मिलेगी विशेष छूट, निशुल्‍क दी जाएगी सर्गी

करवा चौथ के पावन अवसर पर पर्यटन निगम के सभी होटलों में 16 व 17 अक्‍टूबर को सैलानियों को विशेष छूट दी जाएगी।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 02:17 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 03:27 PM (IST)
Karwa Chauth: हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों में मिलेगी विशेष छूट, निशुल्‍क दी जाएगी सर्गी
Karwa Chauth: हिमाचल पर्यटन निगम के होटलों में मिलेगी विशेष छूट, निशुल्‍क दी जाएगी सर्गी

शिमला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश पर्यटन विकास निगम इस वर्ष करवा चौथ के पावन अवसर पर पर्यटकों को खास तोहफा देने जा रहा है। पर्यटन निगम के पैलेस होटल चायल में कार्यरत उप-महाप्रबंधक धीरज बाली ने बताया करवा चौथ के पावन अवसर पर पर्यटन निगम के सभी होटलों में 16 व 17 अक्‍टूबर को सैलानियों को विशेष छूट दी जाएगी। इस अवधि के दौरान निगम के होटलों में ठहरने पर पर्यटकों को रात्रि ठहराव पर 30 प्रतिशत छूट दी जाएगी।

इस दौरान पर्यटकों को प्रातः 3 से 5 बजे तक निशुल्क सर्गी भी दी जाएगी, जिसमें फैनी, केला, दूध व गुलाब जामुन इत्यादि भी सम्मिलित होंगे। होटल में सुहागी एवं ड्राई फ्रूट्स का भी प्रबंध होगा। हालांकि, पर्यटकों को इसके लिए अदायगी करनी होगी। होटलों में पूजा थाली आदि का भी प्रबंध किया जाएगा। यह छूट सिर्फ होटल में ठहरने वाले पर्यटकों को ही उपलब्ध होगी। करवा चौथ के अवसर पर पैलेस होटल चायल में भी पर्यटकों की सुविधा के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं।

उन्होंने कहा करवा चौथ मानने के लिए अधिक से अधिक पर्यटक निगम के होटलों में ठहरें, इसके लिए प्रदेश से बाहर भी प्रचार-प्रसार पर विशेष बल दिया जा रहा है। पर्यटन निगम की ओर से यह प्रयास किया जा रहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों को अभूतपूर्व अनुभव हो और वह यहां बार बार पधारने के लिए लालायित हों।

chat bot
आपका साथी