पालमपुर नगर निगम चुनाव को लेकर सूद सभा ने बनाई रणनीति Kangra News

Nagar Nigam Palampur सूद सभा मारंडा की बैठक रूपायन होम स्टे में आरके सूद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सूद समाज के बारे में चिंतन किया व आगामी नगर निगम चुनावों की रूप रेखा तय की गई। बैठक में करीब 25 परिवार के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 26 Jan 2021 11:56 AM (IST) Updated:Tue, 26 Jan 2021 11:56 AM (IST)
पालमपुर नगर निगम चुनाव को लेकर सूद सभा ने बनाई रणनीति Kangra News
सूद सभा मारंडा की बैठक रूपायन होम स्टे में आरके सूद की अध्यक्षता में हुई।

पालमपुर, जेएनएन। सूद सभा मारंडा की बैठक रूपायन होम स्टे में आरके सूद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में सूद समाज के बारे में चिंतन किया गया व आगामी नगर निगम चुनावों की रूप रेखा तय की गई। बैठक में करीब 25 परिवार के सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सभी सदस्यों ने एक मत से कहा कि गरीब कन्याओं की शादी के लिए सहायता की जाएगी। गांव में किसी भी बुजर्ग को दवा या कोई भी समस्या होगी मदद की जाएगी। सभा ने सामजिक कल्याण के कार्यों को बढ़ाने का प्रण लिया है। साथ ही साथ नगर निगम चुनावों को लेकर रणनीति भी बनाई है कि आगामी चुनाव में सूद समुदाय की भागीदारी किस तरह से रहेगी व कितने वार्डों से अपने प्रत्याशी मैदान में उतारेंगे।

chat bot
आपका साथी