राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह में शारीरिक दूरी का सख्‍ती से करवाया जा रहा पालन

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह में कोरोना के बचाव का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने बताया कि स्कूल में कक्षा दसवीं और जमा दो के छात्रों को अभिभावकों के अनुमति पत्र दिखाकर ही स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 31 Oct 2020 12:44 PM (IST) Updated:Sat, 31 Oct 2020 02:35 PM (IST)
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह में शारीरिक दूरी का सख्‍ती से करवाया जा रहा पालन
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह में कोरोना के बचाव का पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

शाहपुर, जेएनएन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घरोह में कोरोना के बचाव का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। स्कूल प्रधानाचार्य मधु शर्मा ने बताया कि स्कूल में कक्षा दसवीं और जमा दो के छात्रों को अभिभावकों के अनुमति पत्र दिखाकर ही स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए स्कूल में प्रवेश द्वार पर थर्मल स्क्रीनिंग द्वारा छात्रों का शरीर का ताप जांच कर ही कक्षा में बिठाया जा रहा है व साथ ही शारीरिक दूरी के नियमों का भी पालन करवाया जा रहा है। मधु शर्मा ने बताया कि स्कूल के उन कमरों में जहां कक्षाएं चलाई जा रही हैं उन्हें पूरे सही तरीके से सेनेटाइज किया जा रहा है व साथ ही छात्रों व शिक्षकों को मास्क पहनना अनिवार्य है। शिक्षा के साथ छात्रों को नियमित हाथ धोने व स्वच्छता बनाए रखने के लिए भी प्रेरित किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी