हिमाचल में अप्रैल में बर्फबारी से ठंड का अहसास, बारालाचा दर्रे में हिमपात से मनाली-लेह मार्ग बंद, देखिए तस्‍वीरें

Snowfall in Himachal हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अप्रैल में बर्फबारी से पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। मौसम के करवट बदलते ही लाहुल व मनाली की पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 05 Apr 2021 12:18 PM (IST) Updated:Mon, 05 Apr 2021 03:16 PM (IST)
हिमाचल में अप्रैल में बर्फबारी से ठंड का अहसास, बारालाचा दर्रे में हिमपात से मनाली-लेह मार्ग बंद, देखिए तस्‍वीरें
हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अप्रैल में बर्फबारी से पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है।

मनाली, जागरण संवाददाता। Snowfall in Himachal, हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में अप्रैल में बर्फबारी से पूरे प्रदेश में मौसम सुहावना हो गया है। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली-लेह मार्ग बंद हो गया है। मौसम के करवट बदलते ही लाहुल व मनाली की पहाड़ियों में बर्फबारी शुरू हो गई है। लेह मार्ग के पटसेउ, जिनजिंग बार, बारालाचा, भरतपुर सिटी सहित सरचू में बर्फ के फाहे गिर रहे हैं। मौसम के बदले मिजाज को देखते हुए प्रशासन ने अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी है। अटल टनल के दोनों छोर सहित लाहुल घाटी के ऊंचाई वाले ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है, जबकि मनाली के ऊंचाई वाले पर्यटन स्थल भी बर्फ के फाहों से सराबोर हुए हैं।

रोहतांग दर्रे सहित बारालाचा, कुंजम जोत व शिंकुला दर्रे में बर्फबारी हो रही है। बारालाचा दर्रे में बर्फबारी होने से रविवार को बहाल हुआ लेह मार्ग सोमवार को फ‍िर अवरुद्ध हो गया। बीआरओ ने अटल टनल की मदद से इस मार्ग को मार्च में बहाल कर रिकॉर्ड बनाया है। हालांकि बीआरओ का कहना है कि मौसम साफ होते ही इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही सुचारू कर दी जाएगी। लेकिन सोमवार को बर्फबारी के चलते मार्ग वाहनों के लिए बंद कर दिया है। दूसरी ओर शिंकुला व कुंजुम जोत की बहाली भी प्रभावित हुई है।

टनल सैलानियों के लिए बंद

एसडीएम मनाली रमन घरसंगी ने बताया अटल टनल के दोनों छोर पर सुबह से बर्फबारी हो रही है। उन्होंने बताया मौसम के मिजाज को देखते हुए अटल टनल सैलानियों के लिए बंद कर दी गई है। टनल पर पर्यटक वाहनों की आवाजाही मौसम पर निर्भर रहेगी।

दारचा में रोके वाहन

एसपी लाहुल स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि बारालाचा दर्रे में हो रही बर्फबारी को देखते लेह जाने वाले वाहनों को दारचा में रोक दिया है। उन्होने वाहन चालकों से आग्रह किया कि वो मौसम को देखते हुए लेह मार्ग पर सफर न करें।

मार्ग बहाली भी प्रभावित

बीआरओ कमांडर कर्नल उमा शंकर ने बताया कि सभी दर्रों में बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण लेह मार्ग पर वाहनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। दारचा शिंकुला पदुम और समदो ग्राम्फू मार्ग की बहाली भी प्रभावित हुई है।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में आज बारिश की संभावना, पांच जिलों में ओलावृष्‍ट‍ि और तूफान का यलो अलर्ट

chat bot
आपका साथी