हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर ने भी ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर

मौसम के बिगड़ते मिजाज से आदि हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर ने भी वीरवार को बर्फ की सफेद चादर ओढ़ ली ‌है। मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य के ठेकेदार पल्लव मेहरा ने बताया कि इस समय मंदिर परिसर में करीब आधा फुट बर्फ की परत चढ़ चुकी है।

By Richa RanaEdited By: Publish:Thu, 22 Apr 2021 03:54 PM (IST) Updated:Thu, 22 Apr 2021 03:54 PM (IST)
हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर ने भी ओढ़ी बर्फ की सफेद चादर
चामुंडा मंदिर परिसर ने भी वीरवार को बर्फ सी सफेद चादर ओढ़ ली है।

योल, जेएनएन। मौसम के बिगड़ते मिजाज से आदि हिमानी चामुंडा मंदिर परिसर ने भी वीरवार को बर्फ सी सफेद चादर ओढ़ ली है। मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य के ठेकेदार पल्लव मेहरा ने बताया कि इस समय मंदिर परिसर में करीब आधा फुट बर्फ की परत चढ़ चुकी है।

जिससे भीषण ठंड और तेज बर्फानी हवाओं से यहां मंदिर का कार्य करना भी मुश्किल हो गया है। हालांकि मंदिर के पुर्ननिर्माण कार्य के सामान की ढुलाई का कार्य चला हुआ था,वो भी अब बंद‌ कर दिया गया है। वहीं वीरवार को दोपहर बाद हुई भारी बारिश तथा ओलावृष्टि से ऊपरी इलाकों में गेहूं की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

chat bot
आपका साथी