बंगाणा में दो भाइयों को डसने के बाद तीन दिन तक घर में ही छिपा रहा जहरीला सांप, सपेरे न‍े पकड़ा

उपमंडल बंगाणा की करमाली पंचायत के गांव नाहरी में दो सगे भाइयों को डसने वाला जहरीला सांप तीन दिन तक घर में ही छिपा हुआ था।

By Rajesh SharmaEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 01:32 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:32 PM (IST)
बंगाणा में दो भाइयों को डसने के बाद तीन दिन तक घर में ही छिपा रहा जहरीला सांप, सपेरे न‍े पकड़ा
बंगाणा में दो भाइयों को डसने के बाद तीन दिन तक घर में ही छिपा रहा जहरीला सांप, सपेरे न‍े पकड़ा

बंगाणा, जेएनएन। उपमंडल बंगाणा की करमाली पंचायत के गांव नाहरी में दो सगे भाइयों को डसने वाला जहरीला सांप तीन दिन तक घर में ही छिपा हुआ था। जिसे सोमवार को एक सपेरे ने बाहर निकाला तब जाकर परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली। सर्पदंश से रेशमा देवी के बेटे दर्शन की मौत हो गई थी, जबकि विशेष अस्पताल में उपचाराधीन है।

घर में मातम पसरा हुआ है। पारिवारिक सदस्य लाडले की मौत का यकीन नहीं कर पा रहे हैं। परिवार को अंदेशा था कि सांप उनके बच्चों को डसने के बाद घर से बाहर नहीं निकला है और घर में ही कहीं छिपा है। जिस पर परिवार ने एक सपेरे को बुलाया और तब बड़ी मशक्‍कत से सांप को पकड़ा गया। आसपास के लोगों में इस घटना के बाद भारी आक्रोश था।

chat bot
आपका साथी