एसजेवीएन के अध्यक्ष नंदलाल शर्मा पीएसयू अवार्ड आफ द ईयर 2020 से सम्मानित

दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) ने एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा को पीएसयू अवार्ड आफ द ईयर 2020 सम्मानित किया है। उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा एसजेवीएन को वर्ष 2020 की सर्वाधिक कार्य कुशल और लाभप्रद मिनी रत्न बनाने के सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया है।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Fri, 04 Jun 2021 08:06 PM (IST) Updated:Fri, 04 Jun 2021 08:06 PM (IST)
एसजेवीएन के अध्यक्ष नंदलाल शर्मा पीएसयू अवार्ड आफ द ईयर 2020 से सम्मानित
एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा। जागरण आर्काइव

शिमला, राज्य ब्यूरो। दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) ने एसजेवीएन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक नन्द लाल शर्मा को पीएसयू अवार्ड आफ द ईयर 2020 सम्मानित किया है। उन्हें यह पुरस्कार उनके द्वारा एसजेवीएन को वर्ष 2020 की सर्वाधिक कार्य कुशल और लाभप्रद मिनी रत्न कंपनी बनाने के सम्मान स्वरूप प्रदान किया गया है। वर्तमान में एसजेवीएन भारत, नेपाल एवं भूटान में लगभग 3300 मेगावाट की क्षमता से युक्त सात विद्युत परियोजनाओं का निर्माण कर रहा है। एसजेवीएन को भारत और विदेश में पिछले 2 वर्षों में 10 विद्युत

परियोजनाओं से अधिक परियोजनाएं आबंटित हुई हैं। एसजेवीएन सन 2023 तक 5000 मेगावाट, 2030 तक 12000 मेगावाट और 2040 तक 25000 मेगावाट की क्षमता से युक्त कंपनी बनने का महत्वकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।

एसजेवीएन भारत और विदेश में विभिन्न परियोजनाओं में अगले पांच वर्षों के दौरान 30,000 करोड़ रुपए और अगले दस वर्षों में 60,000 करोड़ रुपए का निवेश करने जा रहा है जिसके परिणामस्वरूप, रोजगार सृजन और संरचनात्मक विकास और सामाजिक-आर्थिक उन्नति होगी। एसजेवीएन की वर्तमान स्थापित विद्युत क्षमता लगभग 9000 मेगावाट के पोर्टफोलियो के साथ 2016.51 मेगावाट है और इसकी ऊर्जा के विभिन्न क्षेत्रों में उपस्थिति है जिनमें जल, विद्युत पवन, सौर और थर्मल शामिल है। कंपनी की एनर्जी ट्रांसमिशन के क्षेत्र में भी उपस्थिति है। सन 1986 में स्थापित दलाल स्ट्रीट इन्वेस्टमेंट जर्नल (डीएसआईजे) भारत की सबसे अग्रणी इक्विटी अनुसंधान एवं पूंजी निवेश पत्रिका है।

---------------

ओंकार शर्मा से विभाग लिया वापिस संभालेंगे आयुष का जिम्मा

शिमला, राज्य ब्यूरो। प्रदेश सरकार ने आइएएस अधिकारियों के तबादल आदेशों को जारी करने के दो दिन बाद ही बदलाव कर दिया है। प्रधान सचिव जनजातीय विकास ओंकार शर्मा से बागवानी विभाग वापिस ले लिया है और अब यह स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी के पास ही रहेगा। जबकि ओंकार शर्मा को आयुष विभाग का जिम्मा सौंपा गया है। बताया जाता है कि यह बदलाव बागवानी मंत्री महेंद्र ङ्क्षसह ठाकुर ने करवाया है।

chat bot
आपका साथी