कैलाश खेर ने बर्फ में फंसे पर्यटकों को रेस्‍क्‍यू करने वाले युवाओं की सराहना की, बोले, देवभूमि में यह नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा

Singer Kailash Kher Praise Spiti Youths देश के मशहूर गायक कैलाश खेर ने लाहुल स्‍पीति के लोसर गांव के युवाओं की सराहना की है। कैलाश खेर ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है उन्होंने स्पीति सहित हिमाचल के युवाओं की हिम्मत व समाजसेवा जज्बे की सराहना की है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 20 Oct 2021 10:36 AM (IST) Updated:Wed, 20 Oct 2021 01:21 PM (IST)
कैलाश खेर ने बर्फ में फंसे पर्यटकों को रेस्‍क्‍यू करने वाले युवाओं की सराहना की, बोले, देवभूमि में यह नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा
देश के मशहूर गायक कैलाश खेर ने लाहुल स्‍पीति के लोसर गांव के युवाओं की सराहना की है।

मनाली, जागरण संवाददाता। Singer Kailash Kher Praise Spiti Youths, देश के मशहूर गायक कैलाश खेर ने लाहुल स्‍पीति के लोसर गांव के युवाओं की सराहना की है। कैलाश खेर ने सोशल मीडिया में एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने स्पीति सहित हिमाचल के युवाओं की हिम्मत व समाजसेवा के जज्बे की सराहना की है। कैलाश खेर ने कहा उनके एक मित्र जतिन रावल ने एक वीडियो भेजा है, जिसमें स्पीति के युवा बर्फ में फंसे पर्यटकों को निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा हिमालय पर्वत की इस देव भूमि में परमात्मा ने देवत्व के रूप में लोगों को बसाया है।

देव भूमि के लोग निस्वार्थ भाव व सच्ची आत्मा से बर्फ में फंसे सैलानियों की रक्षा करते हैं। उन्होंने कहा जिसने हिमालय की इस देवभूमि को नहीं देखा व देवभूमि के इन लोगों से नहीं मिले उसने समझो कुछ नहीं देखा। कैलाश खेर का यह वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है।

मशहूर गायक कैलाश खेर ने हिमाचल प्रदेश के स्‍पीति में बर्फ में फंसे पर्यटकों को रेस्‍क्‍यू करने वाले युवाओं की वीडियो जारी कर तारीफ की।@JagranNews @Kailashkher @mygovhimachal #Himachaltourism pic.twitter.com/ImnVa59dnx

— Rajesh Sharma (@sharmanews778) October 20, 2021

यह भी पढ़ें: Trekking in Lahaul: सर्दी के मौसम में लाहुल के पहाड़ों की सैर पड़ सकती है महंगी, ये हैं बड़े खतरे

गौर हो कि लोसर के ग्रामीण  छेरिंग चोपेल व उनके साथियों ने रात को माइनस तापमान में रेस्क्यू कर कुंजुम जोत के नीचे टाकचा में बर्फ के बीच फंसी पर्यटकों की गाड़ी को निकालकर मानवता की मिसाल पेश की थी। डीसी लाहुल स्पीति नीरज कुमार ने भी इन युवाओं को सम्मानित करने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: दो दिन बाद फ‍िर करवट बदलेगा मौसम, बारिश और बर्फबारी की संभावना

यह भी पढ़ें: हिमाचल के 6449 स्कूलों में 20 से भी कम विद्यार्थी, सरकार अब मर्ज करने के बजाय बनाएगी कांपलेक्स स्कूल माडल

chat bot
आपका साथी