प्रशासन को मिला सहयोग, 11 बजे ही सूने पड़े बाजार

सुरेश कौशल योल समय सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक दिन रविवार और स्थान योल बाजार। का

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 04:47 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 04:47 AM (IST)
प्रशासन को मिला सहयोग, 11 बजे ही सूने पड़े बाजार
प्रशासन को मिला सहयोग, 11 बजे ही सूने पड़े बाजार

सुरेश कौशल, योल

समय सुबह 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक, दिन रविवार और स्थान योल बाजार। कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगाई गई वीकेंड बंदिशों के दौरान आवश्यक वस्तुओं की दुकानें तो खुली रही, लेकिन इक्का-दुक्का ही ग्राहक खरीदारी करते नजर आए। करीब 11 बजे ही बाजार सूने हो गए थे।

विजिटर पार्किंग में कुछ निजी वाहन भी पार्क किए हुए थे। एचआरटीसी व निजी बसें दौड़ती नजर नहीं आई। सबसे बड़ी बात यह रही कि लोगों ने प्रशासन को सहयोग दिया और घरों से बाहर न निकलने में ही भलाई समझी। पीरू सिंह चौक में कुछ ही लोग एटीएम के बाहर नकदी निकासी के लिए दिखे। इसके अलावा एक निजी क्लीनिक के बाहर भी लोग शारीरिक दूरी बनाकर लाइनों में खड़े होकर बारी का इंतजार कर रहे थे।

.....................

योल क्षेत्र की जनता ने प्रशासन को सहयोग दिया है। लोग आवश्यक वस्तुओं की खरीदारी के तुरंत बाद घरों की ओर लौट गए।

-इंद्रजीत सेठी, अध्यक्ष व्यापार मंडल योल।

........................

आवश्यक वस्तुओं की दुकानों को छोड़कर शेष बाजार बंद रहा। इक्का दुक्का ग्राहक आने से दुकानदार मायूस रहे। लोगों ने प्रशासन को सहयोग दिया है।

-सुरेश धीमान, प्रधान व्यापार मंडल सिद्धबाड़ी।

........................

वीकेंड में बहुत कम व्यावसायिक वाहन दौड़ते हैं और इस कारण टोल बैरियर में आमदनी कम होती है। संक्रमण रोकने के लिए बंदिशें जरूरी है।

-सचिन कुमार, योल।

......................

बेशक लोगों को बंदिशों के कारण कुछ परेशानी का सामना करना पड़ा। महामारी से बचाव के लिए ऐसे कदम उठाना भी जरूरी है।

-हरजिदर सिंह, दुकानदार

chat bot
आपका साथी