नूरपुर के जन्माष्टमी महोत्सव को मिला राज्यस्तरीय दर्जा

नूरपुर के एतिहासिक किला मैदान में स्थित श्री बृजराज स्वामी मंदिर में ह

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 08:17 PM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 08:17 PM (IST)
नूरपुर के जन्माष्टमी महोत्सव को मिला राज्यस्तरीय दर्जा
नूरपुर के जन्माष्टमी महोत्सव को मिला राज्यस्तरीय दर्जा

संवाद सहयोगी, नूरपुर : नूरपुर के एतिहासिक किला मैदान में स्थित श्री बृजराज स्वामी मंदिर में हर वर्ष होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव को मंत्रिमंडल की बैठक में राज्यस्तरीय दर्जा दिया गया है। यह वन मंत्री राकेश पठानिया के प्रयास से संभव हुआ है।

वर्ष 2009 में पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने उस समय के विधायक राकेश पठानिया व मेला कमेटी के अध्यक्ष समाजसेवी स्वर्गीय आरके महाजन की मांग पर नूरपुर के जन्माष्टमी महोत्सव को जिलास्तरीय दर्जा दिया था। नगर परिषद अध्यक्ष अशोक शर्मा, उपाध्यक्ष रजनी महाजन, पूर्व अध्यक्ष कृष्णा महाजन, मेला कमेटी के सदस्य योगेश महाजन, पार्षद करनैल सिंह, प्रवेश कुमार, गौरव महाजन, मीनाक्षी देवी व शिवानी शर्मा, मंदिर कमेटी के पदाधिकारी अशोक शर्मा, देवेंद्र शर्मा, अतुल गुप्ता, राहुल धीमान, आलोक शर्मा, अशोक गुप्ता, अनिल कुमार, देसराज चौधरी ने नूरपुर के जन्माष्टमी महोत्सव को राज्यस्तरीय महोत्सव का दर्जा देने के लिए मुख्यमंत्री व वन मंत्री का आभार व्यक्त किया है।

----------

श्री बृजराज स्वामी मंदिर में होने वाले जन्माष्टमी महोत्सव को पहले जिलास्तरीय और अब राज्यस्तरीय महोत्सव का दर्जा दिलाया है। मंदिर के विकास के लिए मंदिर कमेटी सराहनीय कार्य कर रही है।

-राकेश पठानिया, वन मंत्री

chat bot
आपका साथी