100 मीटर दौड़ में राजा का तालाब स्कूल में शिवांश ने झटका पहला स्थान

राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला राजा का तालाब में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खंड राजा का तालाब के अधीनस्थ आने वाले कक्षा प्रथम से जमा दो तक के दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में लगभग बीस बच्चों ने भाग लिया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 01:38 PM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 01:38 PM (IST)
100 मीटर दौड़ में राजा का तालाब स्कूल में शिवांश ने झटका पहला स्थान
राजा का तालाब स्‍कूल में दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता करवाई गईं।

राजा का तालाब, संवाद सूत्र। राजकीय प्राथमिक केंद्र पाठशाला राजा का तालाब में विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खंड राजा का तालाब के अधीनस्थ आने वाले कक्षा प्रथम से जमा दो तक के दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रति दिव्यांग बच्चों की खेल प्रतियोगिता करवाई गई। इस प्रतियोगिता में लगभग बीस बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 100 मीटर चाल, 100 मीटर दौड़, ब्रॉड जम्प, पेंटिंग कम्पीटीशन, गेंद फैंकयोगिता में लगभग बीस बच्चों ने भाग लिया। जिसमें 100 मीटर चाल, 100 मीटर दौड़, ब्रॉड जम्प, पेंटिंग कम्पीटीशन, गेंद फैंकना, डांस प्रतियोगिता आदि खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गई।

100 मीटर चाल में प्रथम सक्षम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोलवां, द्वितीय स्थान पर सूर्यांश राजकीय प्राथमिक पाठशाला धनेटी, तृतीय स्थान पर समर्थ चौधरी राजकीय प्राथमिक पाठशाला पधेड़ पर और 100 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान पर शिवांश राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब, द्वितीय स्थान पर तृतीय स्थान पर अंश राजकीय प्राथमिक पाठशाला बरोह व मुस्कान राजकीय माध्यमिक पाठशाला तलाड़ा, ब्राड जंप में प्रथम स्थान पर दक्ष राजकीय प्राथमिक पाठशाला चरूड़ी, द्वितीय स्थान पर अनुराग राजकीय प्राथमिक पाठशाला डागला, गेंद फेंकने में प्रथम स्थान मयांक राजकीय प्राथमिक पाठशाला घड़ोली, पेंटिंग कम्पीटीशन में कृतिका राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब प्रथम स्थान पर, द्वितीय स्थान पर अंजली राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला राजा का तालाब रही।

इस प्रतियोगिता के अवसर पर खंड प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी नरेश कुमार शर्मा राजा का तालाब प्रधानाचार्य डा. इंद्र सिंह, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के महासचिव राजेंद्र शर्मा, खंड अध्यक्ष बलदेव सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव कुमार ,बीआरसी अप्पर प्राइमरी रमणीक सिंह, बीआरसी प्राइमरी कुलदीप सिंह, अकाउंटेंट नितिन चौहान व प्रमोद कुमार, ईश्वर दास तहसील कल्याण अधिकारी फतेहपुर, केंद्र मुख्य शिक्षक शशी वाला, तरसेम सिंह, मुल्ख राज, सिमर कुमार, मंजु लता, अंजु शर्मा, अजय कुमार, कुलवंत सिंह, नीलम कुमारी, राज कुमार, प्रवीण कुमार, रेणुका देवी, पूजा देवी, जगदीश चिब, अशोक कुमार, ज्योति पठानिया, वीना देवी आदि अध्यापक शामिल हुए।

chat bot
आपका साथी