Shimla Train Accident : चार घंटे तक ठिठुरते रहे पर्यटक, कालका और दिल्ली की ट्रेन भी छूटी

Shimla Train Accident राजधानी शिमला के उपनगर टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन पर ही धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों ने विरोध स्वरूप चार घंटे तक रेल सेवाएं बाधित कर दी।

By Virender KumarEdited By: Publish:Sun, 28 Nov 2021 06:05 PM (IST) Updated:Sun, 28 Nov 2021 06:05 PM (IST)
Shimla Train Accident : चार घंटे तक ठिठुरते रहे पर्यटक, कालका और दिल्ली की ट्रेन भी छूटी
टुटू रेलवे स्टेशन पर रेल के नीचे आने से व्यक्ति की मौत के बाद विरोध प्रदर्शन करते लोग। जागरण

शिमला, जागरण संवाददाता। Shimla Train Accident, राजधानी शिमला के उपनगर टुटू में ट्रेन की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। गुस्साए लोगों ने रेलवे स्टेशन पर ही धरना प्रदर्शन करना शुरू कर दिया। लोगों ने विरोध स्वरूप चार घंटे तक रेल सेवाएं बाधित कर दी। सुबह सुबह होटल से घर के लिए वापस लौट रहे पर्यटकों को चार घंटे रेल में ही बीताने पड़े। ठंड में ही पर्यटक ठिठुरते रहे।

कई पर्यटकों ने ब्रेकफास्ट तक भी नहीं किया था। लोगों के विरोध स्वरूप रेल सेवा बाधित होने के चलते पर्यटकों को इसका खामियाजा उठाना पड़ा। इसमें होलीडे स्पेशल, टाय ट्रेन से लेकर रूटीन में चलने वाली सभी ट्रेनें भी फंसी रही। ज्यादातर पर्यटकों ने कालका, चंडीगढ़ और दिल्ली से अपनी बुकिंग करवाई हुई थी। ट्रेन की टाइमिंग के हिसाब से ही वह शिमला से चले थे, लेकिन चार घंटे तक ट्रेन रुकी रहने के चलते उन्हें दिक्कतें पेश आई। रेलवे अधिकारी अगली ट्रेन को लेट करवाने की बात करते रहें, लेकिन चार घंटे तक कोई भी ट्रेन नहीं रूक सकती थी यह पर्यटकों को भी पता था। पर्यटक रेलवे शिकायत केंद्र पर अपनी शिकायत दर्ज करवाने के लिए फोन करते रहें। लेकिन उन्हें कोई भी अधिकारी संतोशजनक जवाब नहीं दे पाया। रेलवे अधिकारियों के समय पर ना पहुंचने के कारण स्थानीय लोग उठने को तैयार ही नहीं है। टुटू रेलवे स्टेशन पर मौजूद कर्मचारी लगातार उनसे संपर्क कर रहे हैं लेकिन दोपहर तक समस्या का समाधान नहीं हो पाया।

क्या कहते हैं पर्यटक

शिमला घुमने आए पर्यटक हेमंत ने कहा कि उनकी 5:45 पर द्वारका से ट्रेन है। शिमला के टुटू में वह सुबह साढ़े दस बजे से फंसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि यदि रेल लाइन नहीं खुलने के कारण उनकी ट्रेन मिस हो गई है। उसके बाद उनके पास जाने का कोई विकल्प नहीं है। रेलवे में इतना जल्दी टिकट कंर्फम नहीं होता। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद रेलवे के अधिकारियों से बात की लेकिन उनका रवैया ठीक नहीं था। पर्यटक प्रदीप ने कहा कि दिल्ली के लिए कालका से ट्रेन लेनी है, 5:20 पर उनकी कालका झांसी ट्रेन की बुकिंग है। सुबह से ट्रेन ना चलने के कारण उन्हें नहीं लगता कि अब इस ट्रेन को पकड़ पाएंगे। उन्होंने कहा कई इसके बाद उनकी कोई ट्रेन नहीं है। उन्होंने कहा कि रेलवे के अधिकारी रेल लाइन थ्रू करने के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं। पर्यटक अनिल अरोड़ा ने कहा कि टॉय ट्रेन से वह शिमला से कालका के लिए जा रहे थे। 4 घंटे से वह ट्रेन में ही बैठे हुए हैं। उन्होंने इसकी शिकायत की तो पता चला कि रेलवे लाइन पर हुए हादसे के कारण ट्रेन नहीं चल रही है। उन्होंने रेलवे के अधिकारियों से भी बात की है लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने कहा कि टॉय ट्रेन में बैठे सभी यात्री परेशान है।

chat bot
आपका साथी