शिमला से खाली आया, एक सवारी लेकर गया हेलीकॉप्टर

शिमला से गगल के लिए करीब तीन माह बाद मंगलवार को हेली टैक्सी सेवा शुरू हुई।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Jun 2020 07:31 AM (IST) Updated:Wed, 24 Jun 2020 07:31 AM (IST)
शिमला से खाली आया, एक सवारी लेकर गया हेलीकॉप्टर
शिमला से खाली आया, एक सवारी लेकर गया हेलीकॉप्टर

संवाद सहयोगी, गगल : शिमला से गगल के लिए करीब तीन माह बाद मंगलवार को हेली टैक्सी सेवा शुरू हुई। शिमला से गगल के लिए हुई उड़ान में कोई भी यात्री नहीं आया, जबकि गगल से कंदरोड़ी की महक मेहता ही शिमला के लिए रवाना हुई।

गगल एयरपोर्ट में पवन हंस की प्रभारी नैंसी धीमान ने बताया कि हेली टैक्सी शिमला से 11 बजे रवाना हुई और 11:45 पर गगल पहुंची। इसके बाद 12:15 पर गगल एयरपोर्ट से शिमला के लिए रवाना हुई। उन्होंने कहा कि उन्हीं लोगों को हेली टैक्सी की सेवा मिलेगी जो प्रदेश में रहते हैं या बाहरी राज्य से किसी सरकारी काम के लिए यहां आ रहे हैं। व्यावसायिक गतिविधियों के लिए लोग अभी हेली टैक्सी का प्रयोग नहीं कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि अब गगल से शिमला का किराया 4785 रुपये होगा। हेली टैक्सी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, बुधवार व वीरवार को शिमला से गगल आएगी। हेली टैक्सी में शारीरिक दूरी के नियम का पालन होगा। हेली टैक्सी में 11 की सीटें हैं और छह ही यात्री सफर कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी