चाय के बागानों में हुई शेरशाह फिल्म की शूटिंग

कारगिल युद्ध के शहीद विक्रम बत्तरा (परमवीर चक्र विजेता) के जीवन पर बनने जा रही फिल्म शेरशाह को लेकर बुधवार को तीसरे दिन चाय बागानों पर सीन फिल्माए गए।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 22 May 2019 08:29 PM (IST) Updated:Thu, 23 May 2019 06:36 AM (IST)
चाय के बागानों में हुई शेरशाह फिल्म की शूटिंग
चाय के बागानों में हुई शेरशाह फिल्म की शूटिंग

संवाद सहयोगी, पालमपुर : कारगिल युद्ध के हीरो शहीद विक्रम बतरा के जीवन पर बन रही फिल्म 'शेरशाह' की तीसरे दिन बुधवार को आइमा पंचायत के चाय के बागानों में शूटिंग हुई। इसमें शहीद के बचपन के कुछ सीन शूट किए गए। शूटिंग में पुलिस व सेना की वर्दी में कंपनी के कर्मियों व सहयोगियों ने हिस्सा लिया।

करण जौहर के बैनर तले बन रही फिल्म की तीन दिन से पालमपुर में शूटिंग हो रही है। प्रतिदिन सुबह पांच बजे से फिल्म की शूटिंग शुरू हो रही है। फिल्म का नामकरण 'शेरशाह' को लेकर मकसद है कि शहीद कै. विक्रम बतरा को उसके दोस्त शेरशाह के नाम से पुकारते थे। फिल्म में शहीद कै. बत्तरा के मुख्य किरदार में सिद्धार्थ मल्होत्रा दोहरा रोल कर रहे हैं। इसमें एक और शहीद विक्रम बतरा तो वहीं उनके भाई का किरदार भी सिद्धार्थ मल्होत्रा अदा कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी