मांझी खड्ड में पानी बढ़ने से किनारे पर डेरा डालकर बैठे भेड़पालक की 40 भेड़-बकरियां बहीं Kangra News

Himachal Shepherd बारिश से दाड़ी के दो भेड़पालकों को भारी नुकसान हुआ है। उनकी भेड़ों पानी में बह गईं हैं। जानकारी के मुताबिक धर्मशाला के छज्जू राम खनियारा स्थित हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के पास मांझी खड्ड के किनारे अपने एक अन्य साथी के साथ भेड़ बकरियों सहित रह रहे थे।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 15 May 2021 12:32 PM (IST) Updated:Sat, 15 May 2021 12:32 PM (IST)
मांझी खड्ड में पानी बढ़ने से किनारे पर डेरा डालकर बैठे भेड़पालक की 40 भेड़-बकरियां बहीं Kangra News
बारिश से दाड़ी के दो भेड़पालकों को भारी नुकसान हुआ है।

धर्मशाला, जागरण संवाददाता। Himachal Shepherd, एक सप्ताह से हो रही बारिश से दाड़ी के दो भेड़पालकों को भारी नुकसान हुआ है। उनकी भेड़ों पानी में बह गईं हैं। जानकारी के मुताबिक धर्मशाला के छज्जू राम खनियारा स्थित हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के पास मांझी खड्ड के किनारे अपने एक अन्य साथी के साथ भेड़ बकरियों सहित रह रहे थे। वीरवार शाम को अचानक हुई बारिश के चलते मांझी खड्ड का जल स्तर बढ़ गया। खड्ड के साथ ही भेड़ बकरियां बैठी हुईं थीं। एकाएक बढ़े पानी की चपेट में आकर छज्जू राम की भेड़ बकरियां बह गईं। उस समय तेज बारिश व ओलावृष्टि के बीच उन्होंने अपनी कुछ बकरियां बचाकर किनारे में कर लीं, लेकिन कुछ बकरियां बह गईं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में कोरोना संक्रमण से हो रही मौतों का होगा ऑडिट, कारण और लापरवाही का पता लगाया जाएगा

यह भी पढ़ें: बद्दी में पैनेशिया बायोटेक कंपनी शुरू करेगी कोवैक्सीन का उत्पादन, बीते वर्ष अमेरिका को भेजी थी यहां से मदद

अगले दिन शुक्रवार को मांझी खड्ड के बहाव में बही ठ बकरियां मरी हुई बरामद हुईं। छज्जू राम ने बताया वह लंबे समय से सीजन के वक्त यहीं रहते थे। वीरवार को अचानक पानी बढ़ने से उनके मवेशी बह गए हैं। उन्होंने बताया खड्ड में उनकी 40 बकरियां बह गई हैं, जिसमें सात आठ बकरियों के शव तो मिल गए हैं, लेकिन शेष का कोई अता पता नहीं चल पाया है। भेड़ पालक के साथ हुई इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने पटवारी व राजस्व विभाग के कर्मचारियों को मौके पर भेजकर नुकसान का मुआयना करवाया है।

यह भी पढ़ें: Himachal Coronavirus Cases Update: 40 हजार के करीब पहुंचे एक्टिव केस, कांगड़ा में मौत का आंकड़ा 600 पार

यह भी पढ़ें: Himachal Weather Update: प्रदेश में अभी राहत नहीं देगा मौसम, फ‍िर सक्रिय होगा पश्चिमी विक्षोभ

यह भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित के अंतिम संस्‍कार के लिए सरकार ने बनाए नोडल अधिकारी, विधायकों को भी दिए निर्देश

chat bot
आपका साथी