शेखर चंद्र पठानिया मरणोपरांत करेंगे नेत्रदान

विकास खंड नूरपुर की पंचायत सदबां के गाँव बरेट हिंदौरा घराट के निवासी और प्रमुख समाज सेवी शेखर चंद्र पठानिया ने मरणोपरांत टांडा मेडिकल कॉलेज को दोनों नेत्र दान करने का निर्णय लिया है ताकि दृष्टिविहीन लोग भी दुनिया देख सकें।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 05:25 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 05:25 PM (IST)
शेखर चंद्र पठानिया मरणोपरांत करेंगे नेत्रदान
समाज सेवी शेखर चंद्र पठानिया ने मरणोपरांत टांडा मेडिकल कॉलेज को नेत्र दान करने का निर्णय लिया है ।

अश्वनी शर्मा जेएनएन। विकास खंड नूरपुर की पंचायत सदबां के गाँव बरेट हिंदौरा घराट के निवासी और प्रमुख समाज सेवी शेखर चंद्र पठानिया ने मरणोपरांत टांडा मेडिकल कॉलेज को  नेत्रदान करने का निर्णय लिया है । नेत्रदान के लिए उन्होंने आज टांडा मेडिकल कॉलेज के आइ बैंक विभाग में अपनी सारी औपचारिकताएं पूरी कर दी हैं। शेखर पठानियां ने बताया कि आज जब वह अपनी माता की आंखों की जांच करवाने टांडा मेडिकल कॉलेज गए तो उन्होंने वहां कुछ दृष्टिविहीन लोगों को देखा जिनसे उन्हें यह प्रेरणा मिली कि यदि उन्हें नेत्र दान में मिल जाएं तो वे लोग भी इस संसार को देख पाएंगे। 55 वर्षीय शेखर पठानिया नूरपुर क्षेत्र में समाज सेवा के लिए एक चर्चित चेहरा हैं । उन्होंने विभिन्न रक्तदान शिविरों और जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान करने के लिए 29 बार रक्तदान किया है। वह  असहाय लोगों की मदद के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं। आज  उन्होंने मरणोपरांत अपने नेत्रदान करने का फैसला किया है उनके इस दान से और लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है। 

chat bot
आपका साथी