शाहपुर पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों के किए चालान

शाहपुर पुलिस ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के चालान काटे और मौके पर ही जुर्माना भी वसूल किया। पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्‍थानों पर अभियान चला कर आज 15 लोगों के चालान किए।

By Richa RanaEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 05:36 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 05:36 PM (IST)
शाहपुर पुलिस ने बिना मास्क घूम रहे लोगों के किए चालान
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए शाहपुर पुलिस ने बिना मास्‍क घूम रहे लोगों के आज चालान किए हैं।

शाहपुर, जेएनएन। शाहपुर पुलिस ने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आज बिना मास्क पहने घूम रहे लोगों के चालान काटे और मौके पर ही जुर्माना भी वसूल किया। पुलिस ने शाहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न

स्‍थानों पर अभियान चला कर आज 15  लोगों के चालान किए। पुलिस ने लोगों को मास्क पहनने तथा दो गज की दूरी का पालन किए जाने के निर्देश भी दिए हैं।

थाना प्रभारी शाहपुर हेमराज शर्मा ने बताया कि दुकानदारों से भी अपील की है कि खुद भी मास्क डाले साथ में बिना मास्क के दुकान में आने वाले ग्राहकों को सामान नहीं दें व हाथ सेनेटाइज भी करवाएं। उन्होंने कहा कि

यदि कोई व्यक्ति  सरकार द्वारा निर्धारित नियमों का पालन नहीं करेगा तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

अब कोई भी बिना मास्क लगाए घर से बाहर निकलेगा तो उससे एक हजार रुपये जुर्माना बसूल किया जाएगा।   मास्क न पहनने वाले लोगों के चालान काटे जाने की कार्रवाई भविष्य में भी जारी रहेगी।

chat bot
आपका साथी