शांता कुमार ने फिर दोहराई लॉकडाउन की मांग, बोले- राेज कमाकर खाने वालों के लिए हम सब करेंगे सहयोग

Shanta Kumar Demand for Lockdown हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा देशभक्त विद्वान कुशल प्रशासक जगमोहन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 05 May 2021 01:47 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 01:47 PM (IST)
शांता कुमार ने फिर दोहराई लॉकडाउन की मांग, बोले- राेज कमाकर खाने वालों के लिए हम सब करेंगे सहयोग
शांता कुमार ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की मांग की है।

पालमपुर, संवाद सहयोगी। Shanta Kumar Demand for Lockdown, हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता शांता कुमार ने एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा देशभक्त, विद्वान कुशल प्रशासक जगमोहन के निधन से देश को बहुत बड़ी क्षति हुई है। उनके साथ मेरा निकट का व्यक्तिगत संबंध था। शांता कुमार ने उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं प्रकट की हैं। उन्होंने कहा कोरोना संकट प्रतिदिन भयंकर हो रहा है। अब सरकार देरी न करे व लाॅकडाउन लगाए। लेकिन रोज कमा कर खाने वालों का ध्यान रखे, हम सब सहयोग करेंगे।

यह भी पढ़ें: Himachal Pradesh Lockdown: कैबिनेट से पहले सर्वदलीय बैठक शुरू, हिमाचल सरकार लगा सकती है लॉकडाउन

शांता कुमार ने हिमाचल प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक मुकेश अग्निहोत्री को बहुत बधाई दी है। कांग्रेस विधायक दल ने एक माह का वेतन कोविड केयर फंड में दिया है। उन्होंने भाजपा के सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे सभी सहायता करने के लिए आगे आएं।

यह भी पढ़ें: हिमाचल में दिल्ली से दो गुणा से भी अधिक हुई एक्टिव मामलों की प्रतिशतता, नए मामलों में 25 गुणा व मौत में 17 गुणा की वृद्धि

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय HAS सहित NET और SET की कोचिंग देगा, प्रतियोगी परीक्षा के लिए मिलेगी कोचिंग

यह भी पढ़ें: हिमाचल प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के बावजूद रिकवरी रेट 78 फीसद, देखिए आंकड़े

यह भी पढ़ें: Himachal Covid Cases Update: कोरोना से रिकॉर्ड 48 मरीजों की मौत, 3824 नए मामले

chat bot
आपका साथी