Shanta Kumar Coronavirus Update: शांता कुमार की तबीयत बिगड़ी, फोर्टिस अस्‍पताल शिफ्ट

Shanta Kumar Coronavirus Update पूर्व मुख्‍यमंत्री शांता कुमार व उनके बेटे विक्रम शर्मा को फोर्टिस अस्‍पताल मोहाली रेफर किया गया है। दोनों की कोविड-19 के मरीज हैं। मंगलवार सुबह शांता कुमार की पत्‍नी संतोष शैलजा का डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल टांडा में निधन हो गया था।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Wed, 30 Dec 2020 10:49 AM (IST) Updated:Wed, 30 Dec 2020 03:09 PM (IST)
Shanta Kumar Coronavirus Update: शांता कुमार की तबीयत बिगड़ी, फोर्टिस अस्‍पताल शिफ्ट
पूर्व मुख्‍यमंत्री शांता कुमार व उनके बेटे विक्रम शर्मा को फोर्टिस अस्‍पताल शिफ्ट किया गया है।

धर्मशाला, जेएनएन। Shanta Kumar Coronavirus Update, पूर्व मुख्‍यमंत्री शांता कुमार व उनके बेटे विक्रम शर्मा को फोर्टिस अस्‍पताल मोहाली शिफ्ट किया गया है। दोनों की कोविड-19 के मरीज हैं। मंगलवार सुबह शांता कुमार की पत्‍नी संतोष शैलजा का डाक्‍टर राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल टांडा में निधन हो गया था। इसके बाद बुधवार सुबह शांता कुमार की तबीयत कुछ खराब हो गई। बताया जा रहा है उन्‍हें घबराहट महसूस हो रही थी। इसके बाद उन्‍हें ऑक्‍सीजन लगाकर आगामी उपचार के लिए मोहाली ले जाया गया है। शांता कुमार के बेटे विक्रम शर्मा भी उनके साथ ही मोहाली रवाना हो गए हैं। इसके अलावा वीएमआरटी अस्‍पताल पालमपुर से उनकी देखरेख के लिए डॉक्‍टर भी साथ में रवाना हुए हैं।

उधर, सीएमओ कांगड़ा डॉक्‍टर गुरदर्शन शर्मा का कहना है शांता कुमार आगामी उपचार फोर्टिस अस्‍पताल मोहाली में करवाएंगे। उन्‍होंने कहा शांता कुमार की तबीयत ठीक है व वह स्‍वेच्‍छा चंडीगढ़ शिफ्ट हुए हैं। उन्‍हें सुबह हलका बुखार महसूस हो रहा था। वहीं, पालमपुर सिविल अस्‍पताल के एसएमओ का कहना है शांता कुमार को सुबह बुखार व जुकाम था।

चिकित्‍सकों की टीम उनकी कड़ी निगरानी कर रही है। सफर में उन्‍हें कोई तकलीफ न हो इसके लिए उन्‍हें ऑक्‍सीजन लगा दी गई है। शांता कुमार बीते दिनों परिवार समेत कोरोना पॉजिट‍िव पाए गए थे। इससे पहले शांता कुमार में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं थे, लेकिन आज सुबह से उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। इस पर चिकित्‍सकों की सलाह पर उन्‍हें फोर्टिस अस्‍पताल में शिफ्ट किया गया है।

यह भी पढ़ें: Shanta Kumar: शांता कुमार की ताकत थीं संतोष शैलजा, दिल्‍ली के एक स्‍कूल में हुई थी दोनों की मुलाकात

chat bot
आपका साथी