बुजुर्गो की जांची सेहत, स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

जागरण टीम धर्मशाला/नगरोटा बगवां कांगड़ा जिले में शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों के स्वा

By JagranEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 10:47 PM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 10:47 PM (IST)
बुजुर्गो की जांची सेहत, स्वस्थ रहने के दिए टिप्स
बुजुर्गो की जांची सेहत, स्वस्थ रहने के दिए टिप्स

जागरण टीम, धर्मशाला/नगरोटा बगवां : कांगड़ा जिले में शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य जांच के साथ सेवा सप्ताह शुरू हुआ। जिले में करीब 38 जगहों पर शिविर आयोजित किए गए। स्वास्थ्य जांच कर बुजुर्गो को स्वस्थ रहने के टिप्स दिए गए। इसके अलावा योग सत्र भी करवाए गए।

धर्मशाला स्थित लायंस भवन में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने लायंस क्लब के सहयोग से कार्यक्रम करवाया। तहसील कल्याण अधिकारी धर्मशाला रमेश कुमार ने बताया कि पहले दिन बुजर्गों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया। इसी प्रकार 23 सितंबर तक विभिन्न गतिविधियां बुजर्गों के लिए होगी और उन्हें सम्मानित भी किया जाएगा। इस अवसर पर एसडीएम धर्मशाला डा. हरीश गज्जू, लायंस क्लब पदाधिकारी व अन्य मौजूद रहे। वहीं नगरोटा बगवां में आयोजित शिविर में 92 वरिष्ठ नागरिकों के स्वास्थ्य की जांच की गई। श्री सनातन धर्म पाठशाला नगरोटा बगवां परिसर एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पठियार में आयोजित शिविर में डा. अनुराग शर्मा, डा. रोहिणी कटोच, डा. उमंग डोगरा, फार्मासिस्ट रंजू बाला, लैब तकनीशियन, अमीन चांद व सुमित मेहरा ने सेवाएं दी। तहसील कल्याण अधिकारी दीपाली तोमर ने जूस एवं फल वितरित किए।

------------------

नूरपुर में वरिष्ठ नागरिकों ने काटा केक

संवाद सहयोगी, नूरपुर : नूरपुर में बुजुर्गो ने अपने साथी की जन्मतिथि पर केक काट सेवा सप्ताह शुरू किया। इस मौके पर एसडीएम अनिल भारद्वाज, तहसीलदार सुरभि नेगी, नायब तहसीलदार देस राज ठाकुर, उपमंडलीय आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी डा. सुखविद्र कौर, तहसील कल्याण अधिकारी अनुराधा, पीएचसी नूरपुर चिकित्सा अधिकारी डा. सुभाष, खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण शर्मा, पेंशनर्स संघ अध्यक्ष एसएल गुप्ता, 96 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक प्रेम सहोत्रा, 91 वर्षीय दयाराम शर्मा, जसवंत धीमान, आरके गुप्ता, डा. शशिकांत द्विवेद्वी, एके मेहता, अमृत महाजन, राजिद्र शर्मा, भीमराज, रमेश शर्मा, राकेश महाजन, इंद्रपाल शर्मा, तिलकराज शर्मा, शशिकला, राज रानी, शारदा देवी व अन्य मौजूद रहे।

----------------

कोरोना के खिलाफ जागरूक किया

संवाद सूत्र, जवाली : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जवाली में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर लगाया गया। इसमें डा. आशुतोष सूदन ने स्वास्थ्य संबंधी विभिन्न जानकारियां दी। दंत चिकित्सक डा. रिचा ने बताया कि 60 साल से ऊपर के लोगों को दांत फ्री लगाए जाते हैं और हमेशा सुबह और रात को सोते समय दांतों को साफ जरूर करें। सुपरवाइजर वीना शर्मा ने लोगों को जागरूक लोगों को कोरोना के खिलाफ जागरूक करते हुए वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर कल्याण अधिकारी सुंदरी राणा, हेल्थ सुपरवाइजर अजय अत्री, शगुन, डा. इंदु शर्मा, डा. शिवानी, डा. जगदीश सिंह, सुनील फार्मासिस्ट, राजस्व विभाग से अनिल शर्मा, मुख्य अध्यापक पूर्ण चंद, प्राध्यापक अजय शर्मा, दलेर सिंह, नवनीत कुमार, सोनिया, नवीन चौधरी, सुनीता देवी, स्वर्ण लता, सोनिया शर्मा, पूजा, ऊषा, किरण, अनीता, बलवंत, दलजीत मन्हास व अन्य मौजूद रहे।

-------------

ज्वालामुखी में 45 का स्वास्थ्य जांचा

ज्वालामुखी : सिविल अस्पताल ज्वालामुखी में आयोजित शिविर में डा. रजनीश वैद्य व डा. गार्गी वालिया ने करीब 45 बुजुर्गों के स्वास्थ्य की जांच की। तहसील कल्याण अधिकारी आदर्श शर्मा ने बताया कि शिविर में बुजुर्गों को मास्क भी बांटे गए। शिविर में हिरन पंचायत प्रधान हरि सिंह, डोहग देहरियां के प्रधान रिटायर्ड कैप्टन ओंकार सिंह व अन्य मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी