आइएचबीटी पालमपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुआ सेमिनार, हींग व केसर उत्‍पादन पर किए काम की प्रशंसा

IHBT Palampur हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर में रविवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आइआइटी जालंधर के निदेशक डाक्टर ललित कुमार अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज़ करवाते हुए फोग कंप्यूटिंग पर सार गर्भित वक्तव्य रखा।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sun, 28 Feb 2021 03:02 PM (IST) Updated:Sun, 28 Feb 2021 03:02 PM (IST)
आइएचबीटी पालमपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर हुआ सेमिनार, हींग व केसर उत्‍पादन पर किए काम की प्रशंसा
हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मौजूद प्रतिभागी।

पालमपुर, जेएनएन। हिमालय जैव संपदा प्रौद्योगिकी संस्थान पालमपुर में रविवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में आइआइटी जालंधर के निदेशक डाक्टर ललित कुमार अवस्थी ने बतौर मुख्य अतिथि उपस्थिति दर्ज़ करवाते हुए फोग कंप्यूटिंग पर सार गर्भित वक्तव्य रखा। उन्होंने कहा इसका चिकित्सा विज्ञान में महत्वपूर्ण उपयोग किया जा रहा है।

कार्यक्रम में आइआइटी दिल्ली के मानद प्रोफेसर चंद्र शेखर ने कहा आइएचबीटी पालमपुर ने हींग और केसर को लेकर उपयोगी कार्य किया है। विशेषज्ञ बढ़िया काम कर रहे हैं और उन्हें चाहिए कि वह हींग और केसर को लेकर और अधिक काम करें। प्रदेश के सिरमौर जिला में भी काम हो सकता है।

इस दौरान हिमालय जैव प्रौद्योगिकी संस्थान के निदेशक डाक्टर संजय कुमार ने विस्तार से जानकारी प्रदान की।

कार्यक्रम में स्टूडेंट्स सेमिनार सीरिज के प्रतिभागी अजय कुमार, अनीता कुमारी, हिमानी अग्रवाल, नीतू गौतम, सविता चौधरी, जी साई वेंकट, खेम राज को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। रविन्द्र पहले, विजय भारद्वाज दूसरे और परिणीति व अभिषेक तीसरे स्थान पर रहे। डाक्टर अनीश काचरा को भी सम्मानित किया।

फोटोग्राफी में आकिब इकबाल पहले, बसंत व सुमित दूसरे और ऋषभ शर्मा ने तीसरा स्थान पाया। सीरीज के कन्वीनर अल्पी शर्मा, अमन वर्मा, अनीश तमांग, सुप्रिया शर्मा, विकास धरवाल, अमित व आरती शर्मा को सम्मानित करते हुए प्रमाणपत्र प्रदान किए। इस दौरान परिसर में ओषधीय पौधों को भी लगाया गया। विवि पालमपुर के पूर्व कुलपति डाक्टर एसके शर्मा समेत अनेक वैज्ञानिकों व कर्मचारियों व विद्यार्थियों ने इस कार्यक्रम में उपस्थिति दर्ज करवाई।

chat bot
आपका साथी