पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र चयनित

पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव 2021 के लिए मतदान केंद्रों का चयन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Sep 2021 10:02 PM (IST) Updated:Sat, 18 Sep 2021 10:02 PM (IST)
पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव 
के लिए मतदान केंद्र चयनित
पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव के लिए मतदान केंद्र चयनित

जागरण संवाददाता, धर्मशाला : पंचायतीराज संस्थाओं के उपचुनाव 2021 के लिए मतदान केंद्रों का चयन किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. निपुण जिदल ने बताया कि जिले में 32 मतदान केंद्र बनाए हैं। इनमें से 21 मतदान केंद्र सामान्य, आठ संवदेनशील व तीन अति संवेदनशील हैं।

उन्होंने बताया कि विकास खंड भवारना की मैंझा पंचायत के लिए राजकीय उच्च पाठशाला मैंझा, देहरा विकास खंड की पंचायत नाहरवन के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला बसदी धनोट, घरना पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला थड़ा, छिलगा पंचायत के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला थड़ा, धर्मशाला विकास खंड की ढगवार पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला ढगवार, तंगरोटी खास पंचायत के लिए महिला मंडल भवन तंगरोटी खास, इंदौरा विकास खंड की पंचायत सनौर के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंड सनौर, कुडसां पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला मंड कुडसां, लंबागांव विकास खंड की पंचायत कोटलू के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटलू में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

विकास खंड नूरपुर की कमनाला पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक व उच्च विद्यालय कमनाला, आंगनबाड़ी केंद्र ठाणा व ठंगर, राजकीय प्राथमिक पाठशाला मठौली, जसूर पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जसूर, जाच्छ पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक व वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जाच्छ में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। पंचरुखी विकास खंड की पंचायत गदियाड़ा के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सलियाण, परागपुर विकास खंड की पंचायत कोटला बेहड़ के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटला बेहड़, घाटी पंचायत के लिए राजकीय उच्च विद्यालय बिल्वा व राजकीय प्राथमिक पाठशाला नगरोटा, प्रगोड़ पंचायत के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रगोड़ में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

विकास खंड रैत की पंचायत मकरोटी के लिए राजकीय माध्यमिक पाठशाला मकरोटी, कनोल पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला सल्ली, बसनूर पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला लंजोत, विकास खंड सुलह की पंचायत घराण के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला घराणा व राजकीय प्राथमिक पाठशाला डगेरा, गगल पंचायत के लिए राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गगल व छैछड़ी पंचायत के लिए राजकीय प्राथमिक पाठशाला छैछड़ी में मतदान केंद्र बनाए जाएंगे।

chat bot
आपका साथी