Panchayat Pradhan Oath: एसडीएम दिलाएंगे प्रधान व उपप्रधान को शपथ, 27 जनवरी को होगी पहली बैठक

Panchayat Pradhan Uppradhan Oath हिमाचल प्रदेश में नव निर्वाचित पंचायत प्रधानों उपप्रधानों को एसडीएम व वार्ड सदस्यों को प्रधान शपथ दिला सकेंगे। प्रधानों उपप्रधानों पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों की पहली बैठक 27 जनवरी को होगी।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Tue, 19 Jan 2021 08:36 AM (IST) Updated:Tue, 19 Jan 2021 08:36 AM (IST)
Panchayat Pradhan Oath: एसडीएम दिलाएंगे प्रधान व उपप्रधान को शपथ, 27 जनवरी को होगी पहली बैठक
हिमाचल प्रदेश में नव निर्वाचित पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों को एसडीएम व वार्ड सदस्यों को प्रधान शपथ दिला सकेंगे।

शिमला/धर्मशाला, जेएनएन। हिमाचल प्रदेश में नव निर्वाचित पंचायत प्रधानों, उपप्रधानों को एसडीएम व वार्ड सदस्यों को प्रधान शपथ दिला सकेंगे। प्रधानों, उपप्रधानों, पंचायत समिति सदस्यों व जिला परिषद सदस्यों की पहली बैठक 27 जनवरी को होगी। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने बताया कि राज्य सरकार ने इस संबंध में हिमाचल प्रदेश पंचायती राज अधिनियम, 1994 की धारा 128 के अंतर्गत अधिसूचना जारी कर दी है। बैठक में पंचायत प्रधान वार्ड सदस्यों को शपथ दिलाएंगे और ग्राम पंचायत अन्य स्थानीय विषयों पर भी चर्चा करेगी।

कोविड-19 महामारी के कारण इस बार प्रधानों और उप-प्रधानों को मुख्यमंत्री द्वारा मंडल स्तरीय सम्मेलनों में शपथ दिलाना संभव नहीं हो पा रहा है। इस दौरान एसडीएम प्रधानों व उप-प्रधानों की संख्या और शपथ स्थल में स्थान की उपलब्धता के मद्देनजर एक दिन या अलग-अलग दिन विभिन्न समूहों में प्रधानों व उप-प्रधानों को शपथ दिलाएंगे। पंचायत समिति व जिला परिषद सदस्यों को शपथ क्रमश: उप-मंडलाधिकारी और उपायुक्तों द्वारा शपथ दिलवाई जाएगी।

chat bot
आपका साथी