स्काउट्स एंड गाइड की धर्मशाला में हुई वार्षिक बैठक में राज्‍यस्‍तरीय आयोजन को लेकर चर्चा

Scouts and Guides Meeting भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा के कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त उपनिदेशक उच्च शिक्षा रेखा कपूर ने की।

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Sat, 13 Feb 2021 09:23 AM (IST) Updated:Sat, 13 Feb 2021 09:23 AM (IST)
स्काउट्स एंड गाइड की धर्मशाला में हुई वार्षिक बैठक में राज्‍यस्‍तरीय आयोजन को लेकर चर्चा
भारत स्काउट्स एंड गाइड्स कांगड़ा कार्यकारिणी की बैठक उपनिदेशक उच्च शिक्षा के कार्यालय में हुई।

धर्मशाला, जेएनएन। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स हिमाचल प्रदेश जिला कांगड़ा कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को जिला शिक्षा उपनिदेशक उच्च शिक्षा के कार्यालय में हुई।  इसकी अध्यक्षता जिला मुख्य आयुक्त उपनिदेशक उच्च शिक्षा रेखा कपूर ने की। इसमें सत्र 2020-21 में आयोजित सभी कार्यक्रमों का लेखा-जोखा जिला आयुक्त सुरेंद्र कुमार ने कार्यकारिणी के समक्ष रखा और सत्र 2021-22 के अंतर्गत आगामी एक्शन प्लान के प्रारूप को सभी पदाधिकारियों के सुझावों से तैयार किया गया। 17 फरवरी को रिवालसर में प्रस्तावित राज्यस्तरीय कार्यकारिणी की बैठक में राज्य मुख्य आयुक्त के समक्ष अंतिम स्वीकृति के लिए रखा जाएगा।

इस कार्यकारिणी की बैठक में जिला मुख्य आयुक्त रेखा कपूर ने जिला कांगड़ा के सभी स्कूलों से आग्रह किया कि स्काॅउट एंड गाइड की गतिविधियों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रयास करें। राज्य ट्रेनिंग कमिशनर (स्काउट्स) सुरेंद्र गोस्वामी ने मुख्य रूप से बैठक में भाग लिया और अपने कीमती सुझाव दिए।

इस बैठक में जिला सचिव अशोक धीमान, कोषाध्यक्ष नरेंद्र कुमार, जिला आयुक्त गाइड नीरज मन्हास, जिला प्रशिक्षण आयुक्त विपिन पटियाल, जिला कमिश्नर स्काॅउट कुलदीप शर्मा, जिला कमिश्नर गाइड मधु शर्मा, हेड क्वार्टर कमिश्नर हरबंत सिंह, हेड क्वार्टर कमिश्नर राका काैल, जिला मेंबरशिप समंवयक कर्ण ठाकुर, वरिष्ठ अधिकारियों में कुमारी बाला, राजेश गुलेरिया एवं तरसेम पटियाल आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

chat bot
आपका साथी