हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पहली मार्च से विवि में शुरू होगी साइंस विषय की कक्षाएं

कोरोना काल के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पहली मार्च से खुलेगा। पहले चरण में साइंस विषय की कक्षाएं ही लगेगी। हास्टल में रहने की अनुमति भी इन्हें ही होगी। कोरोना के नियमों का सभी को सख्ती से पालन करना होगा।

By Vijay BhushanEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:31 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:31 PM (IST)
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में पहली मार्च से विवि में शुरू होगी साइंस विषय की कक्षाएं
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय का फोटो। जागरण आर्काइव

शिमला, जागरण संवाददाता। कोरोना काल के बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय पहली मार्च से खुलेगा। पहले चरण में साइंस विषय की कक्षाएं ही लगेगी। हास्टल में रहने की अनुमति भी इन्हें  ही होगी। कोरोना के नियमों का सभी को सख्ती से पालन करना होगा। इससे पहले विवि प्रशासन ने मंगलवार को बैठक में फैसला लिया था कि पहले चरण में विवि प्रशासन ने साइंस संकाय के छात्रों के लिए विवि परिसर को खोला जाएगा।  हास्टल की सुविधा भी इन्हें ही मिल सकेगी। विवि परिसर में बुधवार को कुलपति प्रो सिकंदर कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक हुई थी। बैठक में लिए फैसले के मुताबिक, अधिकारियों को निर्देश दिए कि हास्टल से लेकर परिसर में रुटीन में निरीक्षण करना होगा। इस दौरान दो गज की दूरी से लेकर कोरोना के लिए सरकार ओर यूजीसी की तरफ से जारी हर निर्देशों का सख्ती से सभी को पालन करना होगा।  हालांकि इस दौरान विवि में दोनों तरीके (ऑनलाईन और ऑफलाईन) से अध्यापन जारी रहेगा। सभी शैक्षणिक विभागों में स्मार्ट क्लासरूम बनाए जाएंगे। भविष्य में छात्रों को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

अभिभावकों की सहमति लेना भी जरूरी

इसके अतिरिक्त छात्र छात्राओं को अभिभावकों का सहमति पत्र भी साथ लाना होगा। कुलपति ने पहले ही मुख्य छात्रपाल और सभी छात्रपालों को निर्देश दिए हैं कि वे नियमित रूप से छात्रावासों का निरीक्षण करें। ये भी तय करें कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए।हैं।

chat bot
आपका साथी