स्कूल सरकारी, सुविधाएं बहुत ही प्यारी
संवाद सहयोगी बैजनाथ राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसाल में स्कूली बच्चों को पढ़ाई के
संवाद सहयोगी, बैजनाथ : राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला संसाल में स्कूली बच्चों को पढ़ाई के प्रति आकर्षित करने के लिए स्कूल प्रशासन ने बेहतरीन प्रयास किया है। यहां स्कूली बच्चों को जहां निजी स्कूलों की तर्ज पर अच्छी ड्रेस, टाई, बेल्ट व कोट उपलब्ध करवाए गए हैं। वहीं कोरोना जैसी महामारी के बीच बच्चों की सुरक्षा के लिए उन्हें स्कूल के नाम के साथ मास्क व फेस शील्ड भी उपलब्ध करवाई गई है। इतना ही नहीं स्कूल में बच्चों के दोपहर को बैठने के लिए पार्क भी बनाए गए हैं। जहां रंग बिरंगे फूल पौधे रोपित किए गए हैं। यह स्कूल ग्रामीण क्षेत्र में है। ऐसे में यहां स्कूल प्रशासन बच्चों को हर वो सुविधा उपलब्ध करवाने का प्रयास कर रहा है, जिसकी चाह में बच्चे लंबा सफर तय कर शहरी क्षेत्रों में स्थित स्कूलों में पढ़ाई के लिए जाते हैं। स्कूल में अच्छी सुविधाएं और पढ़ाई का अच्छा माहौल बनने के कारण अब यहां स्कूली बच्चों की संख्या भी बढ़ने लगी है। स्कूल में मौजूदा समय में कक्षा छठी से जमा दो तक कुल 327 बच्चे हैं। इसमें 165 लड़कियां और 162 लड़के हैं।
स्कूल की प्रबंधन समिति के सहयोग से यहां बच्चों के लिए कई सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। स्कूल के प्रधानाचार्य डीएस कंवर कहते हैं कि आज सरकारी स्कूलों के बच्चे भी किसी से कम नहीं हैं। यहां स्कूल प्रबंधन समिति व स्कूल प्रशासन के अच्छे तालमेल से हम बच्चों को अच्छी सुविधाएं दे रहे हैं। बच्चों को सर्दियों में अच्छे कोट उपलब्ध करवाए गए हैं। इसके लिए बच्चों से कम दरें ली गई है। जो बच्चे गरीब हैं, उनको नि:शुल्क कोट दिए गए हैं। बच्चों के बैठने के लिए छोटा पार्क बनाया गया है।