डरोह स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए छात्र

डरोह में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में 2020 में जमा दो में पास आउट हुए 18 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। फिजिक्स में 100 प्रतिशत अंक लेने पर अतिरिक्त 1000 रुपये नकद राशि दी। विद्यार्थियों को भी नकद राशि देकर सम्मानित किया।

By Richa RanaEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 03:03 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 03:03 PM (IST)
डरोह स्कूल में प्रतिभा सम्मान समारोह में सम्मानित किए छात्र
वर्ष 2020 में जमा दो में पास आउट हुए 18 विद्यार्थियों को सम्मानित किया।

डरोह, जेएनएन। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डरोह में प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वर्ष 2020 में जमा दो में पास आउट हुए 18 विद्यार्थियों को सम्मानित किया। स्कूल की फिजिक्स प्रवक्ता अनुपम वाला ने प्रदेश मेरिट में टॉप 10 में आने वाले अनिकेत को अपनी और से 5100 रुपये और फिजिक्स में 100 प्रतिशत अंक लेने पर अतिरिक्त 1000 रुपये नकद राशि दी।

वहीं गणित के प्रवक्ता सुरिंद्र धीमान ने अनिकेत को गणित में अधिक अंक लेने पर 1000 रुपये की नकद राशि अपनी और से दी। स्कूल के प्रधानाचार्य विजय शर्मा ने अनिकेत को टॉप 10 में आने के लिए अपनी और से 5100 रुपये दिए और 90 प्रतिशत से ऊपर अंक लेने वाले सभी विद्यार्थियों को 500 -500 रुपये और मेरिट में आने वाले विद्यार्थियों को भी नकद राशि देकर सम्मानित किया।

स्कूल के एस एम सी अध्यक्ष सुरेश वालिया ने भी सभी मेरिट में आने वाले 18 छात्रों को भी अपनी और से 100 -100 रूपए दिए। इस अवसर पर स्कूल के छात्र अनिकेत, समृद्धि , पंकज, प्रियांशु, आंचल वालिया, विनायक कपूर, अभय कुमार, रितिक, मोहित, निविश, राहोकाशिफ़, रोहित, सुमित, तुषार, रक्षित व विशाल मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी