सराज में होम आइसोलेशन किट बांट रहा पंचायत प्रधान हुआ कोरोना पॉजिटिव, तहसीलदार समेत 12 लोग थे शामिल

Panchayat Pradhan Coronavirus Positive सराज में होम आइसोलेशन किट बांटने वाला पंचायत प्रधान ही कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनके साथ भाजपा नेताओं व तहसीलदार सहित 12 लोगों की टीम थी। ऐसे में एसडीएम ने तहसीलदार सहित सबको आइसोलेट होने के आदेश दिए हैं

By Rajesh Kumar SharmaEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 06:34 AM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 07:27 AM (IST)
सराज में होम आइसोलेशन किट बांट रहा पंचायत प्रधान हुआ कोरोना पॉजिटिव, तहसीलदार समेत 12 लोग थे शामिल
सराज में होम आइसोलेशन किट बांटने वाला पंचायत प्रधान ही कोरोना संक्रमित पाया गया है।

थुनाग, गगन सिंह ठाकुर। Panchayat Pradhan Coronavirus Positive, सराज में होम आइसोलेशन किट बांटने वाला पंचायत प्रधान ही कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनके साथ भाजपा नेताओं व तहसीलदार सहित 12 लोगों की टीम थी। ऐसे में एसडीएम ने तहसीलदार सहित सबको आइसोलेट होने के आदेश दिए हैं, वहीं संक्रमित को सुंदरनगर रेफर कर दिया गया है। दो दिन पहले सराज में आई होम असाइसोलेशन की 51 किटों को बांटा गया है।

शुक्रवार व शनिवार को चेत पंचायत के प्रधान लुदरमणी सहित व भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पितांबर लाल, सीडी बैंक के चेयरमैन कमल राणा, नरवदा देवी सहित अन्य ने थुनाग, बालीचौकी, छतरी, चिउणी, चेत, निहरी, सुनाह, केओली में संक्रमितों को यह किट दी। शनिवार शाम को प्रधान को सांस लेने में दिक्कत आई तो रविवार को उनका कोरोना टेस्ट सुबह थुनाग में हुआ, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। वहीं सांस लेने में दिक्कत होने के कारण उनको सुंदरनगर रेफर कर दिया गया।

प्रधान के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद एसडीएम ने किट बांट रहे सभी भाजपा नेताओं व तहसीलदार को आइसोलेट होकर जांच करवाने को कहा है। बीएमओ पुष्प राज कहा कि रविवार को चेत पंचायत के प्रधान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं, जिन्हें सिविल अस्पताल जंजैहली लाया गया था दोपहर के समय उनका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था, हमने सुंदरनगर को रेफर कर दिया है।

नेता ही बन रहे कोरोना कैरियर : जगदीश

सराज ब्लॉक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश ने कहा कि धारा 144 के बावजूद 10 से 12 भाजपा नेता एक साथ किट बांटने पहुंच रहे हैं। ऐसे में अब प्रधान के संक्रमित आने से यह साफ है कि इनकी लापरवाही ही घरों तक कोरोना पहुंचा रही है और लोगों को खतरे में डाल रही है।

सभी की होगी जांच

एसडीएम थुनाग पारस अग्रवाल ने कहा चेत पंचायत के प्रधान कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उनको सुंदरनगर रेफर किया है। उनके साथ रहे तहसीलदार सहित अन्य लोगों को होम आइसोलेट कर दिया है और सभी को सैंपल देने को कहा है।

chat bot
आपका साथी