समाजसेवी संजय पराशर ने सीएचसी रक्कड़ में बनाया शेड व बरामदा

संवाद सूत्र डाडासीबा समाजसेवी नेशनल शिपिग बोर्ड के सदस्य और वीआर मेरीटाइम शिपिंग कंपन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 07:04 AM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 07:04 AM (IST)
समाजसेवी संजय पराशर ने सीएचसी 
रक्कड़ में बनाया शेड व बरामदा
समाजसेवी संजय पराशर ने सीएचसी रक्कड़ में बनाया शेड व बरामदा

संवाद सूत्र, डाडासीबा : समाजसेवी, नेशनल शिपिग बोर्ड के सदस्य और वीआर मेरीटाइम शिपिंग कंपनी के प्रबंध निदेशक कैप्टन संजय पराशर ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रक्कड़ में बरामदा व शेड बनवाया है।

स्थानीय पंचायत ने संजय पराशर को एक पत्र के माध्यम से प्रस्ताव भेजा था कि रक्कड़ सीएचसी में 12 पंचायतों के लोग इलाज करवाने के लिए पहुंचते हैं, लेकिन बरामदा न होने से मरीजों व तीमारदारों को धूप या बारिश में बाहर ही खड़ा होना पड़ता है। पराशर ने प्रस्ताव मिलने के कुछ दिन बाद ही बरामदे व शेड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया। शेड व बरामदे में मरीजों को बैठने के लिए बेंच भी लगाए हैं। पंचायत प्रधान जीवना देवी ने बताया कि पराशर क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों में योगदान दे रहे हैं। पूर्व पंचायत प्रधान रत्न सिंह, पूर्व प्रधान प्रेम लाल, विशाल, संदीप, भूरि सिंह, सुभाष और रीनू ने कहा कि तहसील के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पराशर ने दवाएं व मेडिकल उपकरण भी उपलब्ध करवाए हैं।

chat bot
आपका साथी