माल हिमाचल का, चांदी माफिया की

रमन कुमार इंदौरा सीमावर्ती क्षेत्र में लगे पंजाब के स्टोन क्रशर संचालक निडर होकर हिमाच

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 04:01 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 04:01 AM (IST)
माल हिमाचल का, चांदी माफिया की
माल हिमाचल का, चांदी माफिया की

रमन कुमार, इंदौरा

सीमावर्ती क्षेत्र में लगे पंजाब के स्टोन क्रशर संचालक निडर होकर हिमाचल की जमीन पर अवैध खनन कर पंजाब में रेत-बजरी बेचकर खूब चांदी कूट रहे हैं। क्रशर मालिकों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब तो वे कृषि योग्य भूमि व पुलों के आसपास भी खनन करने लग पड़े हैं।

इंदौरा क्षेत्र के तहत काठगढ़ महादेव मंदिर के पास छोंछ खड्ड पर बने पुल के पास हिमाचल व पंजाब की सीमा है। यह पुल हिमाचल और पंजाब के कई गांवों को आपस में जोड़ता है। यदि यह पुल भी खनन माफिया की भेंट चढ़ गया तो लोगों को आवाजाही में दिक्कत हो सकती है। बड़ी बात तो यह है कि पंजाब का खनन माफिया टैक्स या किसी अन्य तरह का शुल्क दिए बिना हिमाचल से कच्चा माल रात के अंधेरे में उठाता है और अपने क्रशर में ले जाकर उसकी रेत व बजरी तैयार कर पंजाब में बेचता है। हालांकि कई बार इंदौरा पुलिस ने दबिश भी दी, लेकिन टीम के पहुंचने के पहले ही जेसीबी व टिप्पर पंजाब क्षेत्र में प्रवेश कर जाते हैं। डीएसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि क्षेत्र में लगातार गश्त की जा रही है और कार्रवाई भी की जाती है। खनन अधिकारी नूरपुर नीरजकांत ने कहा कि अवैध खनन व संबंधित स्टोन क्रशर संचालक के संबंध में खनन विभाग पंजाब को अवगत करवा दिया है। हिमाचल का लोक निर्माण विभाग पुल को खनन से होने वाले नुकसान का जायजा ले। वहीं भू विज्ञानी पुनीत गुलेरिया ने कहा कि इस संबंध मे संबंधित प्रशासन से बातचीत की जाएगी और सुझाव दिए जाएंगे, ताकि खनन को रोका जा सके।

chat bot
आपका साथी