शिमला में बजट सत्र शुरू होने पर हंगामा, राज्यपाल को रोका, विधानसभा उपाध्यक्ष से धक्का-मुक्की

हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हुआ। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण में कोरोना काल में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। राज्यपाल ने अभिभाषण को पूरा नहीं पढ़ा। इस पर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की और सदन से बाहर चले गए।

By Richa RanaEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 12:19 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 12:19 PM (IST)
शिमला में बजट सत्र शुरू होने पर हंगामा, राज्यपाल को रोका, विधानसभा उपाध्यक्ष से धक्का-मुक्की
राज्यपाल ने अभिभाषण को पूरा नहीं पढ़ा। इस पर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की और सदन से बाहर चले गए।

शिमला, राज्‍य ब्‍यूरो। हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र आज शुरू हुआ। राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने अभिभाषण में कोरोना काल में सरकार की ओर से उठाए गए कदमों का उल्लेख किया। राज्यपाल ने अभिभाषण को पूरा नहीं पढ़ा। इस पर कांग्रेस विधायकों ने नारेबाजी की और सदन से बाहर चले गए। नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने अभिभाषण को झूठ का पुलिंदा बताया। कांग्रेस विधायक राज्यपाल की गाड़ी के आगे खड़े हो गए। उन्होंने राज्यपाल को गाड़ी में बैठने नहीं दिया। राज्यपाल की गाड़ी को निकालने के दौरान विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। कांग्रेस विधायक चाहते थे कि राज्यपाल विधानसभा में पूरा अभिभाषण पढ़ें।

chat bot
आपका साथी